ETV Bharat / state

आसाराम का फोटो लगाकर कंबल बांटने के मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई - लखनऊ में दोषियों पर होगी कार्रवाई

यूपी के लखनऊ में आसाराम बापू के बैनर तले शाहजहांपुर जेल में कंबल वितरण को लेकर दोषियों पर कार्रवाई होगी. इसमें जेल अधीक्षक और चार जेलकर्मियों पर कार्रवाई होना तय है.

शाहजहांपुर में बांटे कंबल
शाहजहांपुर में बांटे कंबल
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:22 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 6:19 AM IST

लखनऊः आसाराम बापू का बैनर लगाकर शाहजहांपुर जेल में कंबल वितरण के मामले में अब दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय है. इस कार्यक्रम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीजी आनन्द कुमार ने प्रकरण की जांच रेंज डीआईजी आरएन पांडेय को सौंपी थी. जिसमें अधीक्षक और जेलर के अलावा चार जेलकर्मी दोषी पाए गए हैं. इनमें एक जेलकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और अन्य तीन के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जबकि जेल अधीक्षक व जेलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट डीजी को भेजी है.

जेल में किया था कंबल वितरण
बता दें कि बीते 21 दिसंबर को शाहजहांपुर जेल में एक संस्था के द्वारा जेल में बंदियों को कंबल वितरण किया गया था. वहीं बैनर पर आसाराम बापू की फोटो लगाई गई थी. इस पूरे मामले का फोटो और वीडियो वायरल हुआ तो पूरा मामला सवालों से घिर गया. जेल अधीक्षक राकेश कुमार, जेलर राजेश राय और चार जेलकर्मी दोषी पाए गए हैं.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस प्रकरण की जांच बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक व रेंज के प्रभारी डीआईजी आरएन पांडेय ने की है. जांच रिपार्ट जेल मुख्यालय को भेज दी गई है. डीजी आनन्द कुमार बताते हैं कि अभी उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं मिली, लेकिन उनका कहना है कि प्रकरण में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

क्या था पूरा मामला
शाहजहांपुर की जिला जेल में आसाराम बापू के अनुयायियों ने उनका बैनर लगाकर कैदियों को कंबल का वितरण 21 दिसंबर को किया. कार्यक्रम में आसाराम का गुणगान भी खूब हुआ. इस मामले के बाद से जेलकर्मी घिरते चले गए. हालांकि मामले को लेकर जेल के अफसर बचाव करते नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि जेल में केवल कंबल वितरण हुआ था किसी का फोटो नहीं लगाया गया.

लखनऊः आसाराम बापू का बैनर लगाकर शाहजहांपुर जेल में कंबल वितरण के मामले में अब दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय है. इस कार्यक्रम का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीजी आनन्द कुमार ने प्रकरण की जांच रेंज डीआईजी आरएन पांडेय को सौंपी थी. जिसमें अधीक्षक और जेलर के अलावा चार जेलकर्मी दोषी पाए गए हैं. इनमें एक जेलकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और अन्य तीन के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जबकि जेल अधीक्षक व जेलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट डीजी को भेजी है.

जेल में किया था कंबल वितरण
बता दें कि बीते 21 दिसंबर को शाहजहांपुर जेल में एक संस्था के द्वारा जेल में बंदियों को कंबल वितरण किया गया था. वहीं बैनर पर आसाराम बापू की फोटो लगाई गई थी. इस पूरे मामले का फोटो और वीडियो वायरल हुआ तो पूरा मामला सवालों से घिर गया. जेल अधीक्षक राकेश कुमार, जेलर राजेश राय और चार जेलकर्मी दोषी पाए गए हैं.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस प्रकरण की जांच बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक व रेंज के प्रभारी डीआईजी आरएन पांडेय ने की है. जांच रिपार्ट जेल मुख्यालय को भेज दी गई है. डीजी आनन्द कुमार बताते हैं कि अभी उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं मिली, लेकिन उनका कहना है कि प्रकरण में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

क्या था पूरा मामला
शाहजहांपुर की जिला जेल में आसाराम बापू के अनुयायियों ने उनका बैनर लगाकर कैदियों को कंबल का वितरण 21 दिसंबर को किया. कार्यक्रम में आसाराम का गुणगान भी खूब हुआ. इस मामले के बाद से जेलकर्मी घिरते चले गए. हालांकि मामले को लेकर जेल के अफसर बचाव करते नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि जेल में केवल कंबल वितरण हुआ था किसी का फोटो नहीं लगाया गया.

Last Updated : Jan 6, 2021, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.