लखनऊः प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शुरू हुए यू-डायस पोर्टल की प्रक्रिया को लेकर हो रहे विरोध के बीच अब बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ में राजधानी के 20 शिक्षकों पर कार्रवाई (Action against 20 teachers in UP) किया है.
बीएसए ने इन सभी शिक्षकों को विभागीय कार्य में रुचि न लेने के आप का दोषी पाया है. साथ ही सभी शिक्षकों का कार्य समाप्त होने तक वेतन रोकने का आदेश जारी किया है. बीएसए ने जिन सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की है वह सभी काकोरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं.
शिक्षकों ने यू-डायस पोर्टल पर नहीं अपलोड की विद्यालय और छात्रों से जुड़ी जानकारी: बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से अपने विद्यालयों के मौजूदा स्थिति पर नजर रखने के लिए यू-डायस पोर्टल की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अपने विद्यालयों में परिवार सर्वेक्षण, डीबीटी, कंपोजिट उपभोग प्रमाण पत्र व पुस्तक वितरण का डाटा आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां पोर्टल पर अपलोड करनी थी.
इन विद्यालयों के शिक्षकों ने सत्र 2023 24 में पोर्टल पर दी जाने वाली किसी भी जानकारी के संबंध में कोई भी कार्य अभी तक शुरू नहीं किया है. ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी के तरफ से पेश किए गए जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने इन सभी शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं. वही बीसीए की तरफ से किए गए इस कार्रवाई (Action for not uploading information on U-DISE portal) को लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है.