ETV Bharat / state

पिछले 5 महीनों के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों में आई कमी : ACS

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 5 महीने के दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी आई है. अब तक कोरोना से प्रदेश में कुल 5 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

additional chief secretary amit mohan prasad
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:36 PM IST

लखनऊ : पिछले 5 महीनों के बाद अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या में कमी आई है. संख्या 20 हजार से नीचे आ गई है. यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यानि 13 दिसम्बर को लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश अब तक 2 करोड़ 14 लाख से ज्यादा सैम्पल्स की जांचें हो चुकी हैं. कल एक दिन में 1 लाख 56 हजार से ज्यादा जांचें हुई. पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1,441 नए मामले आए.

24 घंटे में 1700 से अधिक मरीज हुए ठीक
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 19,729 कोरोना के एक्टिव मामलों में 8,929 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 2,003 मरीज इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1770 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. अब तक प्रदेश में कुल 5 लाख 37 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक हो गया है.

शासन की गाइड लाइन का करें पालन
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल से कल एक दिन में 4,036 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया. अब तक कुल 2 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं. अंत में उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लोग शत-प्रतिशत शासन की गाइड लाइन का पालन करें.

लखनऊ : पिछले 5 महीनों के बाद अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या में कमी आई है. संख्या 20 हजार से नीचे आ गई है. यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज यानि 13 दिसम्बर को लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश अब तक 2 करोड़ 14 लाख से ज्यादा सैम्पल्स की जांचें हो चुकी हैं. कल एक दिन में 1 लाख 56 हजार से ज्यादा जांचें हुई. पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1,441 नए मामले आए.

24 घंटे में 1700 से अधिक मरीज हुए ठीक
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 19,729 कोरोना के एक्टिव मामलों में 8,929 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 2,003 मरीज इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1770 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. अब तक प्रदेश में कुल 5 लाख 37 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक हो गया है.

शासन की गाइड लाइन का करें पालन
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल से कल एक दिन में 4,036 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया. अब तक कुल 2 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं. अंत में उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लोग शत-प्रतिशत शासन की गाइड लाइन का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.