लखनऊ. पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में 19 मार्च की रात एक युवक के चाकू से डराकर घर में अकेली नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना की शिकायत पर आरोपी युवक को पीजीआई कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि बीती 19 मार्च की रात हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ बुधवार शाम मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी युवक बीरू (25) पुत्र स्व. राकेश ग्राम कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई का रहने वाला है. उप निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल बब्बन यादव, हेड कांस्टेबल रमापति पांडेय के साथ गस्त पर थे. तभी सूत्रों की सूचना पर आरोपी को ओमेक्स सिटी के पास सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः मामी से शादी का विरोध करने पर पिता का सिर फोड़ा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप