लखनऊः रहिमाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर आरोप था कि उसने एक किशोरी को पहले तो बहला फुसलाकर अग़वा किया. इसके बाद किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी के पिता ने 15 मार्च को पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी थी. तभी से पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक रहिमाबाद के एक व्यक्ति ने 15 मार्च को थाने में शिकायत की थी कि उसकी नाबलिग बेटी देर शाम घर से कही चली गई है. तलाशने पर कही भी उसका पता नही चल सका है. जानकारी हुई कि इमरान नाम का लड़का बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ अगवा कर ले गया है. शिकायत कर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही किशोरी को आरोपी युवक के चंगुल से बरामद कर लिया. वहीं, मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक भाग निकला था. तभी से उसकी तलाश हो रही थी.
थानां प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि नबालिग बच्ची के पिता ने बीती 15 मार्च को थाने में तहरीर दी थी. उसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी. किशोरी के बयान के बाद आरोपी पर अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गईं थी. किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया था. शनिवार को आरोपी इमरान को पुलिस ने रहिमाबाद बाजार के पास से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर