लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक शोहदे को बीएससी की छात्रा को परेशान करना भारी पड़ गया है. छात्रा के कमिश्नर से शिकायत करते ही पुलिस ने शोहदे को एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
बीएससी छात्रा ने कमिश्नर से की शिकायत
पूरा मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है, जहां गांव में रहने वाला आकाश शर्मा नामक युवक कई दिनों से गांव की ही रहने वाली एक छात्रा को काफी परेशान कर रहा था. बीएससी छात्रा ने कई बार उस युवक को मना किया था. साथ ही चेतावनी भी दी, लेकिन वह युवक नहीं माना. इसके बाद ही छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. बेटी से आपबीती सुनकर परिजनों ने मोहनलालगंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. साथ ही परिजनों को चलता कर दिया.
कमिश्नर से हुई शिकायत के बाद कार्रवाई
बता दें कि, मोहनलालगंज थाने में लिखित शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई थी. इसके बाद ही शोहदे से परेशान छात्रा ने इसकी शिकायत सीधा कमिश्नर से जाकर कर दी. छात्रा की शिकायत के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कोतवाल को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कमिश्नर की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस ने आकाश शर्मा नामक शोहदे को एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.