लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पारा छाना क्षेत्र में 5 जून को दो महिलाओं से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पारा स्थित बुद्धेश्वर चौराहे से गिरफ्तार किया है. आरोपी सौरभ सिंह बलिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. इसका एक साथी पहले ही इनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
पुलिस के मुताबिक, 5 जून को दो महिलाएं पतौरा मोड़ पर ब्यूटी पार्लर बंद करके ई-रिक्शा से जा रही थीं. तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने महिलाओं से लूटपाट की. महिलाओं के पर्स में रुपये व मोबाइल फोन थे. घटना की सूचना पर 6 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने जब सर्विलांस टीम की मदद से पता लगाया, तो चोरी हुए मोबाइल की आखिरी लोकेशन बलिया के एक गांव में पता चली. पुलिस जब गांव पहुंची तो पता चला गांव का रहने वाला सौरभ सिंह व लखीमपुर के सैदापुर का रहने वाला विशाल शर्मा दोनों उस वक्त लखनऊ में ही थे.
पुलिस ने बताया कि विशाल शर्मा को कुछ दिनों पहले पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पूछताछ में विशाल ने सौरभ के साथ लूट की भी घटना कबूली थी. आरोपी सौरभ को भी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बुद्धेश्वर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है.