लखनऊ: हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े गुजरात के सूरत से ताल्लुक रखने वाले तीनों साजिशकर्ताओं को एसटीएफ लखनऊ लेकर पहुंची. जिसके बाद गोपनीय तरीके से पुलिस ने एयरपोर्ट से निकालकर उन्हें लखनऊ की किसी गोपनीय स्थान पर रखा है. दरअसल कोर्ट में पेश करने से पहले तीनों साजिशकर्ताओं से सघन पूछताछ की जाएगी. लखनऊ पुलिस ने हत्यारे अशफाक व मोइनुद्दीन पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
पुलिस को मिले हैं कई अहम सुराग-
अब तक की पड़ताल में लखनऊ पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. हत्या के बाद दोनों हत्यारे जिस होटल में रुके थे, वहां से कुर्ता, हत्या में प्रयोग किया गया चाकू सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. वहीं पता चला है कि एक आरोपी मोइनुद्दीन के हाथ में चोट लगी थी, जिसका इलाज बरेली में किया गया. पड़ताल में पता चला है कि दोनों हत्यारे होटल में एक मोटे आदमी व महिला के साथ एक काले रंग की कार मैं बैठकर होटल से निकले थे. जिस कार से यह दोनों आए थे उसमें एक मोटा आदमी व महिला बैठी थी, औरत के बाल घुंघराले थे.
ये भी पढ़ें:-उज्जैन: हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को मिली जान से मारने की धमकी
बरेली के मौलाना ने की हत्यारों की मदद
पुलिस इनपुट में इस बात का खुलासा हो रहा है कि बरेली के एक मौलाना ने दोनों हत्यारों की मदद की है. मोइनुद्दीन के हाथ में लगी चोट का इलाज भी बरेली में ही कराया गया. शाहजहांपुर से भी पुलिस को कई इनपुट मिले हैं. शाहजहांपुर से कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें हत्यारे देखे जा रहे हैं.
दिल्ली व हरियाणा की पुलिस भी कर रही पड़ताल-
कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच दिल्ली व हरियाणा पुलिस भी कर रही है. कमलेश तिवारी हत्या के पीछे पुलिस कई एंगल तलाश रही है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश गुजरात सहित कई अन्य प्रांतों में भी पड़ताल की जा रही है. दिल्ली व हरियाणा में हत्यारों के होने की संभावनाओं को लेकर तलाश की जा रही है.