लखनऊः पीजीआई कोतवाली पुलिस ने आवास विकास परिषद के संपत्ति विभाग की ओर से धोखाधड़ी के दर्ज मुकदमें में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी हो रही है.
पीजीआई इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद उप आवास आयुक्त ( लखनऊ जोन ) आफिस काम्प्लेक्स सेक्टर -9 वृन्दावन योजना के सम्पत्ति प्रबन्ध कार्यालय से जगत नरायन शुक्ला एवं परिवार के सदस्यो ने संपत्तियां आवंटित कराई थीं. इसमें जो धनराशि जमा की गई जांच में पता चला कि परिषद से धोखाधड़ी की गई है. प्रभारी संपत्ति प्रबंधक नृपेन्द्र बहादुर सिंह ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने गाजियाबाद में दबिश देकर वांछित नैनसी पुत्री जगतनारायण को हिरासत में ले लिया. उसकी निशानदेही पर शिवा, अम्बे, नैनसी व चाची सरस्वती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन सभी के खिलाफ अवैध रुप से आवास विकास की जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों का आर्थिक लाभ प्राप्त करने का आरोप है. इन सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी हो रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप