लखनऊ: प्रदेश सरकार 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने की बात कह रही है. इस अभियान के तहत प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में कमी भी देखी जा रही है, लेकिन सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक महिला शिक्षिका के साथ स्कूल से लौटते समय दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है.
दिनदहाड़े हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना से महिला शिक्षकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के सुदूर क्षेत्र के स्कूलों में तैनात महिला शिक्षकों के लिए सुरक्षा का खतरा इन दिनों कुछ ज्यादा बढ़ा है.
दरअसल, सीतापुर जिले के मच्छरेहटा थाना क्षेत्र में स्कूल से लौट रही एक शिक्षिका से शराब के नशे में धुत टेंपो चालक ने दिनदहाड़े दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस घटना के दौरान पीड़िता मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन वहां खड़े लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. यह घटना निश्चित ही 'मिशन शक्ति' अभियान को एक आईना भी दिखाती है. वहीं मामले को लेकर लखनऊ जोन के एडीजी एस एन साबत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
क्या है 'मिशन शक्ति अभियान'
प्रदेश में महिलाओं, बेटियों और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रयास को अभियान का रूप देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने 'मिशन शक्ति अभियान' की शुरुआत की है. 'मिशन शक्ति' के द्वारा प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.