लखनऊः नाबालिग छात्र-छात्राओं को नौकरी व पढ़ाई का झांसा देकर तस्करी करने वाले एक शख्स को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सोहेल को लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. सोहेल अहमद शेख (28) मूल रूप से थाना बारादरी जनपद बरेली का रहने वाला है.
बता दें, कि आरोपी लखनऊ में काफी दिनों से रहता था. आरोपी नाबालिग सीधे-साधे छात्राओं को पढ़ाई और पैसे का झांसा देकर तस्करी करने का काम करता था. मामले की सूचना एएचटीयू विभाग को मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया एएचटीयू विभाग को सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था, आरोपी की तलाश की जा रही थी. आरोपी बच्चों को लालच देकर बेचने-खरीदने का काम करता था. फिलहाल मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़े दो पक्ष, कई राउंड फायरिंग से इलाके में हड़कंप
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप