लखनऊ: राजधानी में छात्रा के मोबाइल पर अश्लील भेजकर प्रताड़ित करने वाले आरोपी और उसके भाई को मड़ियांव थाना पुलिस ने रविार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. एक स्कूल के ऑनलाइन क्लास वाले व्हाट्सएप ग्रुप में विदेशी नंबर से एक युवक जुड़ गया. कुछ दिनों बाद ही इस ग्रुप से एक छात्रा का मोबाइल नम्बर निकालकर उसके नंबर पर अश्लील मैसेज भेजकर प्रताड़ित कर रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा सेक्टर-क्यू स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करती है. लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कॉलेज का एक ग्रुप बनाया गया था, जिसमें बच्चों को ऑनलाइन क्लास दी जा रही थी. इस ग्रुप में शिक्षक द्वारा कुछ छात्रों को भी ग्रुप एडमिन बनाया गया था. इसके बाद ही उस ग्रुप पर विदेशी नंबर 1(781)905-0469 ऐड है जो भारतीय नंबर नहीं है. उसके बाद ही इसी नंबर से 8वीं की छात्रा किशोरी का नंबर निकालकर उसके पास अश्लील मैसेज भेजे जाने लगे. जब उस किशोरी द्वारा उस नंबर को ब्लॉक कर दिया गया तो उसके बाद ही व्हाट्सएप नंबर 1(605)8462684, 1(862)9263521, 1(270)4319940 एवं 1(832)6314603 से फोन किया गया. फोन करने पर उसके साथ अभद्र भाषा का स्तेमाल कर उल-जुलूल लांछन लगाए गए. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने स्थानीय थाना और अधिकारियों के पास मामले से अवगत कराया. पुलिस ने उस शिकायती पत्र के आधार पर 17 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें-जहरीला दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, सरगना सहित 7 गिरफ्तार
मड़ियांव कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की विवेचना करने के दौरान आरोपियों की तलाश करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. इस विवेचना में पाया गया था कि किशोरी को एक लैंड लाइन नंबर 05223572401 से कई बार फोन किया गया है. उस नंबर की सीडीआर निकाली गई तो देखा गया यह नंबर मोहम्मद सैफ के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसके साथ ही इसी नंबर से दो अन्य किशोरियों के साथ भी अभद्र भाषा का स्तेमाल करते हुए बात की जा रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले पर सायबर सेल हजरतगंज की मदद भी ली गई है. सायबर सेल ने मडियांव पुलिस को बताया कि इस घटना में os7.0 model xiaomi helium mi maxx का प्रयोग हुआ है और यह मोबइल आरोपी के छोटे भाई का है जो नाबालिग है. इस मोबाइल फोन में 16 जून को text now apk नाम से एक एप डाउनलोड किया गया है. इस एप के प्रयोग से किसी को भेजे गए मैसेज में विदेशी नंबर प्रदर्शित होते हैं. इंस्पेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की विवेचना के बाद रविवार को सैफ व उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.