लखनऊ: इंदिरा नगर थाना अंतर्गत पुलिस ने वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वाहन चोरी कर नंबर प्लेट बदल देता था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
कूटरचित तरीके से नंबर प्लेट लगाने वाले रामजीवन निवासी चिनहट को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शहर में डिलीवरी वैन चला रहा था. इसकी सूचना तब पवन सिंह ने दी, जब असली वाहन स्वामी के मोबाइल पर ऑनलाइन चालान का मैसेज आया , तो इसके छानबीन में पुलिस लग गई . जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर पाया कि रामजीवन नाम के युवक द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाया जा रहा था. जिसको लेकर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की विधि कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
रामजीवन निवासी चिनहट निवासी रामजीवन कूट रचित तरीके से नंबर प्लेट बनाकर वाहनों पर लगाता था. इसी तरह आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एक डिलीवरी वैन चला रहा है. यह सूचना पुलिस को पवन सिंह नाम के व्यक्ति ने दी. पवन सिंह ही डिलीवरी वैन का असली मालिक है. वैन का जब चालान कटा तो इसका मैसेज पवन सिंह के फोन पर पहुंचा. इसके बाद इस नंबर के असली वाहन स्वामी पवन सिंह निषाद निवासी इंदिरानगर ने इसके बारे में थाने में सूचना दी, कि मेरी गाड़ी जो लीलैंड पिकअप है, वह घर में खड़ी हुई थी. लेकिन मेरे फोन पर दस हजार रुपए का चालान होने का मैसेज आया है. पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल कि पता चला कि डिलीवरी वैन चलाने वाला रामजीवन फर्जी कूट रचित नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहा है. इसीलिए चालान होने का मैसेज पवन सिंह के फोन पर आया है. इसके बाद पुलिस ने कूटरचित नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपी रामजीवन को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. इंदिरा नगर थाना प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को कूट रचित तरीके से फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपी रामजीवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:चोरी की गाड़ियों पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:नोएडा: चोरी की बाइक समेत नकदी बरामद, 2 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे