लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध रुप से रोहिंग्याओं की घुसपैठ का खुलासा हुआ है. गहरी साजिश से भरे इनके मंसूबे अब जाहिर होने लगे हैं. रोहिंग्या फर्जी दस्तावेज से अपनी पहचान बदलकर अब कई जिलों में अपनी जड़ें जमा चुके हैं. जांच एजेंसियों के सामने आंतरिक सुरक्षा के लिए मुसीबत बनते जा रहे रोहिंग्याओं को खोज निकालने की चुनौती खड़ी हो गई है. खुफिया एजेंसियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 1800 से अधिक रोहिंग्या के डेरा जमा चुके हैं.
बीते 8 जून को गाजियाबाद से पकड़े गए दो रोहिंग्या नागरिकों से पूछताछ में आतंक निरोधक दस्ता यानी UP ATS को ऐसी कई अहम जानकारियां मिली हैं, जो चौंकाने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित सिमी समर्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेता इन विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थोड़ा सा लालच देकर इन्हें आसानी से देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लेते हैं लाभ
पिछले दिनों आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने रोहिंग्याओं की छानबीन तेज की तो पहली बार 6 जनवरी को पहचान बदलकर रह रहा अजीजुल्लाह हक संतकबीरगनर से हत्थे चढ़ा. फिर 28 फरवरी को अलीगढ़ और उन्नाव में पहचान बदलकर रह रहे रोहिंग्या भाई हसन और शाहिद पकड़े गए. बीते 8 जून को गाजियाबाद क्षेत्र से रोहिंग्या नागरिक आमिर हुसैन और नूर आलम को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद फारुख के भाई शाहिद को 1 मार्च को उन्नाव से दबोचा गया. शाहिद के बहनोई जुबैर के बारे में भी जानकारी मिली, लेकिन वह एटीएस के हाथ नहीं आया. नूर आलम अजीजुल्लाह का बहनोई है. बंग्लादेश के रास्ते रोहिंग्या नागरिकों को देश में लाने के ये दोनों सबसे बड़े दलाल हैं. आमिर हुसैन देश में अवैध तरीके से एंट्री करके करीब दो साल से दिल्ली के खजुरी खास थानाक्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी में ठिकाना बनाकर रह रहा था. इनके पकड़े जाने के बाद ही वह बड़ा खेल सामने आया, जिसके तहत ठेके पर रोहिंग्या को बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ कराने से लेकर जिलों में ठिकाना दिलाने और फर्जी दस्तावेज के जरिए उनकी पहचान बदलने का खुलासा हुआ. एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि रोहिंग्या यहां फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज हासिल करके सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं. इसी आधार पर वह भारत का पासपोर्ट बनवा लेते हैं. इसके बाद उन्हें खाड़ी देशों में नौकरी मिलना आसान हो जाता है.
मीट कारखाने में दिलाया जा रहा रोजगार
ATS के एक इंस्पेक्टर ने बताया कि सिंडीकेट के तहत रोहिंग्या से कमीशन लेकर उन्हें मीट कारखानों में काम दिलवाया जा रहा है. रोहिंग्या की हवाला नेटवर्क में भी पैठ जम चुकी है और वे हवाला के जरिए ही म्यांमार और बांग्लादेश में अपनों को रकम तक भेज रहे हैं. पिछले दिनों गिरफ्तार नूर आलम के एक करीबी का कई राज्यों में नेटवर्क है. वह बंगाल, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में भ्रमण करता रहता है. एटीएस को इसकी तलाश है. सूबे में 2000 से अधिक रोहिंग्या के डेरा जमाने की बात सामने आई है. एटीएस रोहिंग्या को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने पीएम को लिखा खून से पत्र, कहा- सरकार न्याय न दे या तो मुझे एनकाउंटर में मरवा दे
रिश्तेदारों की भी करा रहे हैं घुसपैठ
अजीजुल ने फर्जी दस्तावेज के जरिए अजीजुल्लाह के नाम से दो पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य प्रपत्र बनवाए थे. 2017 में अजीजुल अवैध ढंग से अपनी मां-बहन और दो भाइयों को भी यहां ले आया था. उसने यहां शादी तक रचा ली थी. अजीजुल ने कई रोहिंग्याओं को अवैध ढंग से यूपी में लाने की बात स्वीकार की थी. अजीजुल के बहनोई नूर आलम को एटीएस ने दबोच लिया. अब अजीजुल के भाई मुनूर की तलाश की जी रही है. एटीएस ने अलीगढ़ में पहचान बदलकर रहे रहे रोहिंग्या हसन अहमद को पकड़ा तो और चौंकाने वाल तथ्य सामने आए. उनके पास से पांच लाख रुपये भी बरामद हुए. हसन भी यहां पहचान बदलकर अपना पासपोर्ट बनवा चुका था. हसन का भाई शाहिद नाम बदलकर उन्नाव में रह रहा था. हसन ने पहले संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (UNHRC) में असली और फर्जी (फारुख) दोनों नाम से पंजीकरण कराया था. हसन ने अपनी मां हामीदा का नाम बदलकर मदीना खातून रखा और इसी नाम से उनका आधार कार्ड और अन्य दस्तोवज बनवाए. यहां गिरोह बनाकर मानव तस्करी की जा रही थी. सूत्रों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े एक रोहिंग्या की तलाश है, जिनका नेटवर्क अन्य राज्यों में था और उसके खाते में करीब 5 करोड़ रुपये हैं. सूबे में रोहिंग्या के पूरा नेटवर्क और उनके मंसूबे पता लगाने के लिए कई स्तर पर छानबीन चल रही है.
PFI से कनेक्शन मिलने के बाद निगरानी तेज
2019 में CAA के विरोध में देशभर में प्रदर्शन और हिंसा में इन रोहिंग्यों की भूमिका सामने आई थी. कानपुर में हिंसा भड़काने के आरोप में PFI सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद छानबीन में पाया गया था कि कल्याणपुर और बाबूपुरवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बसे रोहिंग्या पीएफआई सदस्यों के कहने पर ही हिंसा कर रहे थे. एटीएस सूत्रों का कहना है कि इन जानकारियों के बाद रोहिग्या नागरिकों की निगरानी तेज कर दी गई है.
पूरे नेटवर्क की हो रही छानबीन
ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी में पहचान बदलकर रह रहे रोहिंग्या से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. उनके पूरे नेटवर्क और मंसूबों की पूरी गहनता से छानबीन कराई जा रही है. फर्जी दस्तावेज बनवाकर रह रहे रोहिंग्या की भी गहनता से छानबीन कराई जा रही है. दस्तावेज कैसे और कहां से बन रहे उसकी भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं, जिनके आधार पर इस रोहिंग्या को ठेके पर सूबे में लाने वाले कुछ लोगों की तलाश कराई जा रही है.