ETV Bharat / state

डंपर की चपेट में आकर बाइकसवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत, बाराबंकी से आए थे लखनऊ - Students Died in Accident

यूपी के बाराबंकी के रहने वाले दो छात्रों के लिए लखनऊ का एक बेकाबू डंपर काल बन गया. लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव के पास कुम्भरावां रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर चालक ने बाइकसवार दोनों छात्रों को रौंद दिया. छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 10:19 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. सोमवार को एक तेज रफ़्तार डंपर की चपेट में आकर बाइकसवार दो छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों छात्र बाराबंकी के रहने वाले थे और किसी से काम से देर शाम लखनऊ आए थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात डंपर की शिनाख्त कर रही है.



जानकारी के अनुसार लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव के पास कुम्भरावां से बाइक से बक्शी का तालाब की ओर दो छात्र पवन यादव देवा बाराबंकी व नबी अहमद कुर्सी बाराबंकी देर शाम बाईक से आ रहे थे. इसी दौरान रांग साइड से आ रहे डंपर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइकसवार दोनों छात्र सड़क पर गिर पड़े और डंपर उन्हें रौंदते हुए निकल गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.




थाना प्रभारी बीकेटी राणा राजेश सिंह ने बताया कि बाराबंकी के रहने वाले दो छात्रों को अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी थी. टक्कर से बाइकसवार दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के माध्यम से अज्ञात डंपर की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. सोमवार को एक तेज रफ़्तार डंपर की चपेट में आकर बाइकसवार दो छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों छात्र बाराबंकी के रहने वाले थे और किसी से काम से देर शाम लखनऊ आए थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात डंपर की शिनाख्त कर रही है.



जानकारी के अनुसार लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव के पास कुम्भरावां से बाइक से बक्शी का तालाब की ओर दो छात्र पवन यादव देवा बाराबंकी व नबी अहमद कुर्सी बाराबंकी देर शाम बाईक से आ रहे थे. इसी दौरान रांग साइड से आ रहे डंपर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर से बाइकसवार दोनों छात्र सड़क पर गिर पड़े और डंपर उन्हें रौंदते हुए निकल गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.




थाना प्रभारी बीकेटी राणा राजेश सिंह ने बताया कि बाराबंकी के रहने वाले दो छात्रों को अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी थी. टक्कर से बाइकसवार दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के माध्यम से अज्ञात डंपर की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : स्कूल जा रहे दोस्तों की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, तीनों की मौके पर मौत

महोबा हादसा: दो छात्रों की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.