उन्नाव/औरैयाः यूपी के दो जिलों में भीषण सड़क हादसे हो गये. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में करीब 35 लोग घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई. उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में कांवड़ियों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया, इससे पिकअप में सवार 15 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर सवारियों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य यात्री घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
उन्नाव में एक्सीडेंटः हादसा सोमवार देर रात सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर हुआ. यहां भल्ला फार्म के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 15 कांवड़िये घायल हो गए. इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. पिकअप में कुल 30 कांवड़िये सवार थे. ये लोधेश्वर (बाराबंकी) से अपने गांव बीरमपुर (कन्नौज) वापस जा रहे थे.
सोहरामऊ थाना इंचार्ज अवधेश सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, पलटे हुए पिकअप को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है.
औरेया में सड़क दुर्घटनाः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के जनेतपुर गांव के पास सवारियों से भरी बस पलट गई. बस में 60 यात्री सवार थे, जो फतेहपुर खागा से मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना हुई थी. हादसा डंपर को बचाने के चक्कर में हुआ, जिसमें एक महिला यात्री चिचैया (58) पत्नी कृपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सवारियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद महिला यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सीओ सिटी महेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे नेशनल हाईवे पर एक बस के पलटने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जांच की जा रही है. वहीं, यात्रियों ने बताया कि हाइवे पर खड़े एक डंपर को उसके चालक ने अचानक आगे बढ़ा दिया, जिससे तेज रफ्तार से चल रही बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर पलट गई.
ये भी पढ़ेंः स्कूल बस ने शिक्षक की बाइक में मारी टक्कर फिर कुचल दिया, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे