ETV Bharat / state

ललितपुर और मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत - one died in Muzaffarnagar accident

ललितपुर और मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

accident in up
accident in up
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:54 AM IST

ललितपुर/मुजफ्फरनगरः यूपी के 2 जिलों में भीषण सड़क हादसा हो गया. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. ललितपुर में कोतवाली महरौनी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं, मुजफ्फरनगर के पानीपत खटीमा हाईवे पर एक अनियंत्रित बस ने सवारियों से भरी ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ललितपुर मे एक्सीडेंटः हादसा शनिवार को कोतवाली महरौनी थाना क्षेत्र के खिरिया लटकंजू गांव के पास हुआ. यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महरौनी कोतवाल प्रमोद कुमार ने बताया की घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, जिसमें महरौनी के रहने वाले 4 लोग बोलेरो में सवार होकर मड़ावरा से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान खिरिया लटकनजू गांव के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक पत्रकार अंशुल दुबे और अजीज की मौत हो गई, जबकि उनके साथी रवि खटीक ओर नितिन खटीक घायल हो गए.

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटनाः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को पानीपत खटीमा हाईवे पर एक बस अनियंत्रित हो गई, जिसने अपने आगे चल रही ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया और उस पर चढ़ गई. इसके बाद बस हाईवे पर खड़े एक ट्रक में टकरा गई. इस दुर्घटना में बस और ई-रिक्शा दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए. बस मुजफ्फरनगर से शामली की ओर जा रही थी.

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बस तितावी शुगर मिल की है, जो शुगर मिल के कर्मचारियों को लाने और ले जाने में इस्तेमाल होती है. घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सदर परमानंद झा ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

ये भी पढ़ेंः अवैध यात्री वाहनों के खिलाफ चार दिन चलेगा विशेष अभियान, सीज किए गए वाहन

ललितपुर/मुजफ्फरनगरः यूपी के 2 जिलों में भीषण सड़क हादसा हो गया. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. ललितपुर में कोतवाली महरौनी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं, मुजफ्फरनगर के पानीपत खटीमा हाईवे पर एक अनियंत्रित बस ने सवारियों से भरी ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ललितपुर मे एक्सीडेंटः हादसा शनिवार को कोतवाली महरौनी थाना क्षेत्र के खिरिया लटकंजू गांव के पास हुआ. यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महरौनी कोतवाल प्रमोद कुमार ने बताया की घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, जिसमें महरौनी के रहने वाले 4 लोग बोलेरो में सवार होकर मड़ावरा से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान खिरिया लटकनजू गांव के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक पत्रकार अंशुल दुबे और अजीज की मौत हो गई, जबकि उनके साथी रवि खटीक ओर नितिन खटीक घायल हो गए.

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटनाः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को पानीपत खटीमा हाईवे पर एक बस अनियंत्रित हो गई, जिसने अपने आगे चल रही ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया और उस पर चढ़ गई. इसके बाद बस हाईवे पर खड़े एक ट्रक में टकरा गई. इस दुर्घटना में बस और ई-रिक्शा दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए. बस मुजफ्फरनगर से शामली की ओर जा रही थी.

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बस तितावी शुगर मिल की है, जो शुगर मिल के कर्मचारियों को लाने और ले जाने में इस्तेमाल होती है. घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सदर परमानंद झा ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

ये भी पढ़ेंः अवैध यात्री वाहनों के खिलाफ चार दिन चलेगा विशेष अभियान, सीज किए गए वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.