लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बैनर तले छात्रों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासनिक भवन में धरने पर बैठे छात्रों की तरफ से नारेबाजी की गई. इस दौरान छात्रों की तरफ से 7 सूत्री मांगपत्र विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक को सौंपा गया. मांगपत्र के साथ में विश्वविद्यालय के 500 छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर भी प्रशासन को सौंपे गए. इसमें विभिन्न महिला छात्रावासों की छात्राओं के हस्ताक्षर भी शामिल थे. मांगों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है.
इकाई मंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि शामिल मांगों में पुस्तकालय व महिला छात्रावासों के खुलने का समय बढ़ाने, सिविल परीक्षार्थी कक्ष की क्षमता बढ़ाने, वाटर कूलर की मरम्मत कराने, शौचालयों की सफाई व्यवस्था बेहतर कराने तथा छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कोर्स चलाने की मांग प्रमुख है.
इस अवसर पर प्रान्त सह मंत्री मुस्कान उपाध्याय, प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रणव कांत सिंह, महानगर मंत्री सिद्दार्थ शाही, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सलोनी शुक्ल, प्रियेश शंकर मिश्र, विंध्या शुक्ल, सौम्य, आकांक्षा सिंह, आकाश मिश्र, अभिषेक मिश्र, शाश्वत, राहुल अग्रवाल, उत्कर्ष सिंह, आलोक सिंह, रमाकांत चौधरी, ओज सिंह सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे.
पढ़ेंः DSMNRU के पूर्व कुलपति के खिलाफ FIR, जानिए क्या बोले प्रो. निशीथ राय
यह मांग उठाई गई
- बदलते मौसम को दृष्टिगत रखते हुए टैगोर पुस्तकालय का समय बढ़ाकर रात्रि में 09 बजे तक किया जाए.
- महिला छात्रावासों को रात्रि 8 बजे तक खोला जाए जिससे वे पुस्तकालय की सुविधा छात्राएं भी उठा सकें.
- पुस्तकालय के सिविल परीक्षार्थी अनुभाग की क्षमता बढ़ाकर 150 छात्र की जाए. वर्तमान में कुर्सियों की संख्या इतनी कम हैं कि छात्रों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है.
- वातानुकूलित रीडिंग रूम में भी कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाए.
- विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित अधिकांश वाटर कूलर में दिन में जल खत्म हो जाता है जिससे छात्र छात्राओं को असुविधा होती है. सभी वाटर कूलर की तत्काल मरम्मत कराई जाए. शौचालयों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.
- छात्राओं के लिए प्रशिक्षक की नियुक्ति कर सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का कोर्स नि:शुल्क नियमित रूप से चलाया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप