लखनऊ: राजधानी लखनऊ पुलिस ने दस से अधिक मुकदमों में फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी पर उन्नाव में गोवंश अधिनियम के तहत भी तीन मुकदमें दर्ज है. मामला जिले के बंथरा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर अचलगंज थाना उन्नाव द्वारा रासुका भी लगाई जा चुकी है. पुलिस उपायुक्त मध्य सुनील वर्मा के अनुसार 15 पुलिसकर्मियों ने फरार चल रहे गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू मूल रूप से कस्बा बंथरा के पास पशु अस्पताल का रहने वाला है. आरोपी पर उन्नान में सात से अधिक मुकदमें दर्ज है, जिनमें तीन गौ तस्करी के हैं. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और पुलिस काफी दिन से इसकी तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को चन्खरा तिराहे के निकट बंथरा गांव से गिरफ्तार किया गया है. बंथरा पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ गौ तस्करी सहित गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है, जबकि उन्नाव के एक थाने में आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर भी लगाया गया था.