लखनऊ: नाबालिग से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. बता दे कि, बदमाश ने किशोरी के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया था.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों एक नाबालिग ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि अब्दुल से उसकी दोस्ती थी. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. इसी बीच युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब कुछ समय बीत गया और युवती ने शादी के लिए कहा तो अब्दुल शादी करने की बात से मुकर गया. इसके बाद युवती ने उससे मिलना और बात करना बंद कर दिया. लेकिन इसी दौरान युवक उसके घर पहुंचा और मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर फरार हो गया.
पुलिस इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, नाबालिग से दरिंदगी करने वाले युवक को जीरो पॉइंट आगरा एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के ऊपर रेप पॉस्को एक्ट के तहत अन्य गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.