ETV Bharat / state

लखनऊ: AKTU की परीक्षाओं में मदद के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव - लॉकडाउन में छात्रों की परीक्षा

राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में कोरोना काल में परीक्षाएं आयोजित करने के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है.

शासन को भेजा गया प्रस्ताव
शासन को भेजा गया प्रस्ताव
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:28 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं को टाला या रद्द किया जा सकता है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस बारे में प्रदेश के राज्यपाल से मार्गदर्शन मांगा है. परीक्षा संबंधी फैसला अब सरकार को लेना है.

शासन को भेजा गया प्रस्ताव
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन की स्थितियों को देखते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है. प्रस्ताव में मौजूदा स्थितियों का जिक्र करते हुए परीक्षा के बारे में पूछा गया है. इससे पहले राज्यपाल की ओर से एकेटीयू को मिले निर्देशानुसार 6 जुलाई से एकेटीयू के संबंधित सभी शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू होनी है. साथ ही 16 जुलाई से एकेटीयू की परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं.

परीक्षा कराने पर हो रहा विमर्श
एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया के शासन से मार्गदर्शन मांगा गया कि मौजूदा स्थितियों में किस तरह से शिक्षण कार्य और परीक्षाओं का आयोजन कराया जाए. जब शासन की ओर से शैक्षिक कैलेंडर जारी किया गया था तब कोविड-19 संक्रमण की स्थितियां आज के समय से अलग थीं. लगातार बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोलने के बारे में विचार विमर्श अभी जारी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा आयोजन कराए जाने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है. इस बारे में शासन स्तर से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा. अभी विश्वविद्यालय प्रशासन 6 जुलाई से शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू करने और 16 जुलाई से परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी में व्यस्त है.

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं को टाला या रद्द किया जा सकता है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस बारे में प्रदेश के राज्यपाल से मार्गदर्शन मांगा है. परीक्षा संबंधी फैसला अब सरकार को लेना है.

शासन को भेजा गया प्रस्ताव
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन की स्थितियों को देखते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है. प्रस्ताव में मौजूदा स्थितियों का जिक्र करते हुए परीक्षा के बारे में पूछा गया है. इससे पहले राज्यपाल की ओर से एकेटीयू को मिले निर्देशानुसार 6 जुलाई से एकेटीयू के संबंधित सभी शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू होनी है. साथ ही 16 जुलाई से एकेटीयू की परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं.

परीक्षा कराने पर हो रहा विमर्श
एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया के शासन से मार्गदर्शन मांगा गया कि मौजूदा स्थितियों में किस तरह से शिक्षण कार्य और परीक्षाओं का आयोजन कराया जाए. जब शासन की ओर से शैक्षिक कैलेंडर जारी किया गया था तब कोविड-19 संक्रमण की स्थितियां आज के समय से अलग थीं. लगातार बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोलने के बारे में विचार विमर्श अभी जारी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा आयोजन कराए जाने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है. इस बारे में शासन स्तर से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा. अभी विश्वविद्यालय प्रशासन 6 जुलाई से शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू करने और 16 जुलाई से परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी में व्यस्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.