ETV Bharat / state

सैन्य अधिकारी की बेटी का अपहरण करने वालों का अब तक नहीं मिला सुराग - बिग मार्ट

सैन्य अधिकारी की बेटी का अपहरण करने वाले अपराधियों की धडपकड़ के लिए पुलिस व सर्विलांस सेल की चार टीमें गठित कर दी गई हैं. रायबरेली रोड से गोमतीनगर तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसके बावजूद अपराधियों का अब तक सुराग नहीं मिल सका है.

c
c
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 3:30 PM IST

लखनऊ : सैन्य अधिकारी की बेटी का अपहरण करने वाले अपराधियों की धडपकड़ के लिए पुलिस व सर्विलांस सेल की चार टीमें गठित कर दी गई हैं. रायबरेली रोड से गोमतीनगर तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसके बावजूद अपराधियों का अब तक सुराग नहीं मिल सका है. इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. युवती बदमाशों की कार का नंबर नहीं बता पा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा (Inspector Gomtinagar Dinesh Chandra Mishra) के अनुसार रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग में रहने वाली युवती की सैन्य अधिकारी मां ने सूचना दी थी कि बीते आठ नवंबर की दोपहर बेटी लस्सी लेने के लिए क्षेत्र स्थित एक दुकान पर गई थी. वह लस्सी लेकर लौट रही थी. इस बीच बिग मार्ट के सामने एक मारुती वैन रुकी. उसमें बैठे तीन बदमाशों ने गेट खोला और अंदर खींच लिया और चले गए.

करीब घंटे भर तक जब बेटी नहीं लौटी तो उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. बेटी को तलाशने निकली, लेकिन कुछ पता न चला. इसके बाद वह पीजीआई थाने पहुंची. थाने में बैठी ही थी कि इस बीच फन माल चौकी से बेटी का फोन देर शाम आया. पता चला कि कुछ लोग बेटी का अपहरण कर ले गए थे. आननफानन पहुंची बेटी से मिली, बेटी के कपड़े फटे थे उसने घटना की जानकारी दी. पीड़ित बेटी के मुताबिक अपहर्ताओं ने वैन में डालकर उससे छेड़छाड़ की. विरोध पर उसके बाल पकड़कर खींचे और जमकर पीटा. उसका क्रेडिट कार्ड और रुपये छीन लिया और उसे फन माल के पास फेंककर भाग निकले.

यह भी पढ़ें : आबकारी विभाग में नियुक्ति का झांसा देकर 11 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

लखनऊ : सैन्य अधिकारी की बेटी का अपहरण करने वाले अपराधियों की धडपकड़ के लिए पुलिस व सर्विलांस सेल की चार टीमें गठित कर दी गई हैं. रायबरेली रोड से गोमतीनगर तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसके बावजूद अपराधियों का अब तक सुराग नहीं मिल सका है. इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. युवती बदमाशों की कार का नंबर नहीं बता पा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा (Inspector Gomtinagar Dinesh Chandra Mishra) के अनुसार रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग में रहने वाली युवती की सैन्य अधिकारी मां ने सूचना दी थी कि बीते आठ नवंबर की दोपहर बेटी लस्सी लेने के लिए क्षेत्र स्थित एक दुकान पर गई थी. वह लस्सी लेकर लौट रही थी. इस बीच बिग मार्ट के सामने एक मारुती वैन रुकी. उसमें बैठे तीन बदमाशों ने गेट खोला और अंदर खींच लिया और चले गए.

करीब घंटे भर तक जब बेटी नहीं लौटी तो उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. बेटी को तलाशने निकली, लेकिन कुछ पता न चला. इसके बाद वह पीजीआई थाने पहुंची. थाने में बैठी ही थी कि इस बीच फन माल चौकी से बेटी का फोन देर शाम आया. पता चला कि कुछ लोग बेटी का अपहरण कर ले गए थे. आननफानन पहुंची बेटी से मिली, बेटी के कपड़े फटे थे उसने घटना की जानकारी दी. पीड़ित बेटी के मुताबिक अपहर्ताओं ने वैन में डालकर उससे छेड़छाड़ की. विरोध पर उसके बाल पकड़कर खींचे और जमकर पीटा. उसका क्रेडिट कार्ड और रुपये छीन लिया और उसे फन माल के पास फेंककर भाग निकले.

यह भी पढ़ें : आबकारी विभाग में नियुक्ति का झांसा देकर 11 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.