ETV Bharat / state

बाबा साहेब की जयंती को 'संविधान रक्षा दिवस' के रूप में मनाएगी AAP - उत्तर प्रदेश की ताजा खबर

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को 'संविधान रक्षा दिवस' के रूप में मनाएगी. इस दिन जिला मुख्यालयों पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी सांसद संजय सिंह ने दी है.

etv bharat
सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 2:23 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को 'संविधान रक्षा दिवस' के रूप में मनाएगी. सभी जिला मुख्यालयों पर इस दिन विचार गोष्ठी आयोजित करेगी. यह जानकारी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने में जुटी है. सभी को सस्ती और अच्छी शिक्षा मिले, इस पर केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है.

संजय सिंह ने कहा कि संविधान की शपथ लेने वालों ने ही संविधान को कमजोर किया है. सुप्रीम कोर्ट के जजों को प्रेसवार्ता कर कहना पड़ रहा है कि संविधान खतरे में है. संविधान में धर्म, जाति, लिंग आदि के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है, पर वोट और सत्ता पाने के लिए राजनीतिक दलों ने भारतीय नागरिकों को धर्म और जाति में विभाजित किया है. 'बांटो और राज करो' की ब्रिटिश राजनीति आज भारत में कहीं अधिक लागू है. सरकारी संस्थान बेचे जा रहे हैं. प्राइवेटाइजेशन कर आरक्षण खत्म किया जा रहा है. जनता त्रस्त है. शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर: नारायणी नदी में नाव पलटी, तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बाबा साहेब के कदमों पर चलकर दिखाया है. पंजाब सरकार भी इस ओर अग्रसर है. पंजाब और दिल्ली में सरकारी सुविधाओं का लाभ जन-जन को मिल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दों पर बड़ा काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में भी इस तरह के प्रयासो की लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ रही है. वो वर्तमान सरकार की मनमानी और उनके गलत निर्णय पर विपक्ष में होने के नाते आवाज उठा रही है. उन्होंने आगे कहा कि भारत की तरक्की का केवल एक ही कारण है, शिक्षा. देश का संविधान लिखना आसान नहीं था, जिसमें इतनी विविधता, इतने धर्म, संस्कृति. बाबा साहेब ने पूरी दुनिया का संविधान पढ़ा और भारत को एक बेहतर संविधान बनाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को 'संविधान रक्षा दिवस' के रूप में मनाएगी. सभी जिला मुख्यालयों पर इस दिन विचार गोष्ठी आयोजित करेगी. यह जानकारी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने में जुटी है. सभी को सस्ती और अच्छी शिक्षा मिले, इस पर केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है.

संजय सिंह ने कहा कि संविधान की शपथ लेने वालों ने ही संविधान को कमजोर किया है. सुप्रीम कोर्ट के जजों को प्रेसवार्ता कर कहना पड़ रहा है कि संविधान खतरे में है. संविधान में धर्म, जाति, लिंग आदि के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है, पर वोट और सत्ता पाने के लिए राजनीतिक दलों ने भारतीय नागरिकों को धर्म और जाति में विभाजित किया है. 'बांटो और राज करो' की ब्रिटिश राजनीति आज भारत में कहीं अधिक लागू है. सरकारी संस्थान बेचे जा रहे हैं. प्राइवेटाइजेशन कर आरक्षण खत्म किया जा रहा है. जनता त्रस्त है. शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर: नारायणी नदी में नाव पलटी, तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बाबा साहेब के कदमों पर चलकर दिखाया है. पंजाब सरकार भी इस ओर अग्रसर है. पंजाब और दिल्ली में सरकारी सुविधाओं का लाभ जन-जन को मिल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दों पर बड़ा काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में भी इस तरह के प्रयासो की लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ रही है. वो वर्तमान सरकार की मनमानी और उनके गलत निर्णय पर विपक्ष में होने के नाते आवाज उठा रही है. उन्होंने आगे कहा कि भारत की तरक्की का केवल एक ही कारण है, शिक्षा. देश का संविधान लिखना आसान नहीं था, जिसमें इतनी विविधता, इतने धर्म, संस्कृति. बाबा साहेब ने पूरी दुनिया का संविधान पढ़ा और भारत को एक बेहतर संविधान बनाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.