ETV Bharat / state

आप ने जारी की 30 विधानसभा प्रत्याशियों की संभावित लिस्ट - rajya sabha mp sanjay singh

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूरे दम-खम से ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा की.

30 विधानसभा प्रत्याशियों की संभावित लिस्ट
30 विधानसभा प्रत्याशियों की संभावित लिस्ट
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:47 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इसमें पिछड़ा वर्ग को सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है. 30 में से 11 पिछड़ा वर्ग के लोगों को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है. नौ ब्राह्मण, 5 अनुसूचित जाति, एक मुस्लिम, एक राजपूत, एक कायस्थ को भी संभावित प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसमें अयोध्या की रुदौली सीट से मनोज कुमार मिश्र, उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा से सत्येंद्र यादव, कानपुर के कल्याणपुर सीट से अनुज शुक्ल, लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी सीट से रविकांत तिवारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

एक-एक संभाव‍ित प्रत्‍याशी मुस्लिम, राजपूत, कायस्‍थ, मीणा, त्‍यागी वर्ग से हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 200 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जा चुकी है. शेष विधानसभा प्रभारियों का बहुत जल्द ऐलान कर दिया जाएगा. पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. कार्यकर्ता घर-घर जाकर केजरीवाल मॉडल को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जनता का आशीर्वाद हम लोगों को लगातार मिल रहा है.

इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने बताया क‍ि पार्टी की ओर से तय प्रतिक्रियाओं में पालन करते हुए 30 संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई है. इसमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्‍व देने की कोश‍िश की गई है. इसमें अध‍िवक्‍ता, सामाज‍िक कार्यकर्ता सहित क‍िसान, नौजवान सभी का ख्‍याल रखने की कोश‍िश की गई है. ये सभी लोग अपने व‍िधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं और इनकी ज‍िम्‍मेदारी पार्टी की रीति-नीत‍ि को जन-जन तक ले जाने की होगी.

पार्टी की ओर से तय अभियान को सफलता पूर्वक अपने क्षेत्र में संचाल‍ित करना भी इनकी अहम ज‍िम्‍मेदारी होगी. अगर व‍िधानसभा प्रभारी इसमें कामयाब रहे तो न‍िश्‍चि‍त ही इन्‍हें पार्टी की ओर से व‍िधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्‍याशी उतारा जाएगा. सभाजीत स‍िंह ने बताया क‍ि पार्टी की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के चयन की तय प्रक्र‍िया है. इसमें ईमानदार, बेदाग, कर्मठ व्‍यक्‍ति‍ का चयन करने के ल‍िए कई स्‍तर पर स्‍क्रीन‍िंंग की गई. इस स्‍क्रीन‍िंंग के बाद जो नाम सामने आए, उन्‍हें तीसरी लिस्ट के रूप में सार्वजन‍िक क‍िया गया है.

सभाजीत स‍िंह ने सभी व‍िधानसभा प्रभार‍ियों को बधाई देते हुए कहा क‍ि वे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरव‍िंद केजरीवाल की बातों को अपने क्षेत्र के अंत‍िम व्‍यक्ति तक लेकर जाएं. 300 यून‍िट फ्री ब‍िजली, ब‍िजली बकाया माफ, क‍िसानों के ल‍िए फ्री ब‍िजली, बेहतर स्‍कूल, अस्‍पताल और पांच हजार रुपये के बेरोजगारी भत्‍ता सहित हर साल 10 लाख रोजगार की केजरीवाल की गारंटी के बारे में अपने क्षेत्र में जमकर चर्चा करें. प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह के संघर्षों से प्रभाव‍ित यूपी के लोग अब आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भाजपा की जन विश्वास यात्रा, जानिए हाईटेक रथ की क्या है खासियत...

सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार के अत्‍याचार और भ्रष्‍टाचार से मुक्ति द‍िलाने का काम आम आदमी पार्टी ही करेगी. आम आदमी का कल्‍याण करने की मंशा से हमारे सभी व‍िधानसभा प्रभारी पूरे मनोयोग से काम करते हुए अपने-अपने क्षेत्र से हमें जीत द‍िलाएंगे. इसका हमें पूरा भरोसा है.

लखनऊः आम आदमी पार्टी ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इसमें पिछड़ा वर्ग को सबसे अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है. 30 में से 11 पिछड़ा वर्ग के लोगों को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है. नौ ब्राह्मण, 5 अनुसूचित जाति, एक मुस्लिम, एक राजपूत, एक कायस्थ को भी संभावित प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसमें अयोध्या की रुदौली सीट से मनोज कुमार मिश्र, उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा से सत्येंद्र यादव, कानपुर के कल्याणपुर सीट से अनुज शुक्ल, लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी सीट से रविकांत तिवारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

एक-एक संभाव‍ित प्रत्‍याशी मुस्लिम, राजपूत, कायस्‍थ, मीणा, त्‍यागी वर्ग से हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 200 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जा चुकी है. शेष विधानसभा प्रभारियों का बहुत जल्द ऐलान कर दिया जाएगा. पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. कार्यकर्ता घर-घर जाकर केजरीवाल मॉडल को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जनता का आशीर्वाद हम लोगों को लगातार मिल रहा है.

इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने बताया क‍ि पार्टी की ओर से तय प्रतिक्रियाओं में पालन करते हुए 30 संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई है. इसमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्‍व देने की कोश‍िश की गई है. इसमें अध‍िवक्‍ता, सामाज‍िक कार्यकर्ता सहित क‍िसान, नौजवान सभी का ख्‍याल रखने की कोश‍िश की गई है. ये सभी लोग अपने व‍िधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं और इनकी ज‍िम्‍मेदारी पार्टी की रीति-नीत‍ि को जन-जन तक ले जाने की होगी.

पार्टी की ओर से तय अभियान को सफलता पूर्वक अपने क्षेत्र में संचाल‍ित करना भी इनकी अहम ज‍िम्‍मेदारी होगी. अगर व‍िधानसभा प्रभारी इसमें कामयाब रहे तो न‍िश्‍चि‍त ही इन्‍हें पार्टी की ओर से व‍िधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्‍याशी उतारा जाएगा. सभाजीत स‍िंह ने बताया क‍ि पार्टी की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के चयन की तय प्रक्र‍िया है. इसमें ईमानदार, बेदाग, कर्मठ व्‍यक्‍ति‍ का चयन करने के ल‍िए कई स्‍तर पर स्‍क्रीन‍िंंग की गई. इस स्‍क्रीन‍िंंग के बाद जो नाम सामने आए, उन्‍हें तीसरी लिस्ट के रूप में सार्वजन‍िक क‍िया गया है.

सभाजीत स‍िंह ने सभी व‍िधानसभा प्रभार‍ियों को बधाई देते हुए कहा क‍ि वे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरव‍िंद केजरीवाल की बातों को अपने क्षेत्र के अंत‍िम व्‍यक्ति तक लेकर जाएं. 300 यून‍िट फ्री ब‍िजली, ब‍िजली बकाया माफ, क‍िसानों के ल‍िए फ्री ब‍िजली, बेहतर स्‍कूल, अस्‍पताल और पांच हजार रुपये के बेरोजगारी भत्‍ता सहित हर साल 10 लाख रोजगार की केजरीवाल की गारंटी के बारे में अपने क्षेत्र में जमकर चर्चा करें. प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह के संघर्षों से प्रभाव‍ित यूपी के लोग अब आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भाजपा की जन विश्वास यात्रा, जानिए हाईटेक रथ की क्या है खासियत...

सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार के अत्‍याचार और भ्रष्‍टाचार से मुक्ति द‍िलाने का काम आम आदमी पार्टी ही करेगी. आम आदमी का कल्‍याण करने की मंशा से हमारे सभी व‍िधानसभा प्रभारी पूरे मनोयोग से काम करते हुए अपने-अपने क्षेत्र से हमें जीत द‍िलाएंगे. इसका हमें पूरा भरोसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.