गाजीपुर: दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पाण्डेय का गृह जनपद जमानिया कस्बा में आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन हिंदू पीजी कॉलेज में किया गया था.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आप विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि जहां हमने पढ़ना, लिखना और बोलना सीखा हो उन अपने लोगों के बीच सम्मानित होना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जमानिया का हूं. यहां के विकास के लिए में जनता को आश्वस्त करता हूं. जमानिया के विकास में मेरा जो भी योगदान हो सकेगा मैं निश्चित रूप से करूंगा. यहां की जनता से बेशुमार प्यार मिला है. मैं आजीवन उसे लौटाने का प्रयास करूंगा.
यह भी पढ़ें: "एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर
बता दें की दिलीप पाण्डेय जमानिया कस्बा के रहने वाले हैं. इनकी पढ़ाई हिंदू पीजी कॉलेज से हुई है. यहां पहुंचने पर उनका स्वागत उनके कॉलेज के प्राचार्य, अध्यापकों और स्थानीय लोगों ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. सभी ने उन्हें जीत की बधाई दी.