लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले और अपराध पर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना और क्राइम के बीच कॉम्पिटिशन हो रहा है. देखना है कौन आगे निकलेगा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार 'नो टेस्टिंग, नो कोरोना' के फार्मूले पर काम कर रही है. टेस्टिंग कम करके योगी सरकार कोरोना संक्रमण को कम नहीं कर पाएगी.
संवाद से चलता है लोकतंत्र, तानाशाही से नहीं
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, जेल भेजा जा रहा है. पुलिसिया तानाशाही, सरकारी तानाशाही एफआईआर और डंडे के दम पर प्रदेश को सरकार नहीं चला सकती. लोकतंत्र संवाद से चलता है, तानाशाही और डंडे से नहीं.
ये भी पढ़ें: लखनऊः प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल
आप सांसद संजय सिंह ने कानपुर के संजीत यादव हत्याकांड, गाजियाबाद के विक्रम जोशी मर्डर केस और गोंडा में बच्चे के अपहरण मामले को लेकर भी योगी सरकार पर हमला बोला.