ETV Bharat / state

कुर्मी, जाट और यादव को पिछड़ी जाति से अलग करना चाहती है योगी सरकारः संजय सिंह - जल जीवन मिशन घोटाला

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज लखनऊ में एक बार फिर योगी सरकार को निशाने पर लिया. संजय सिंह ने पिछड़ी जातियों में दूसरी अन्य जातियों के शामिल करने को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया. साथ संजय सिंह ने जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोप को फिर दोहराया.

आप सांसद  संजय सिंह योगी सरकार पर साधा निशाना
आप सांसद संजय सिंह योगी सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:00 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक बार योगी सरकार पर हमला बोला है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कुर्मी, जाट और यादव को पिछड़ी जाति से अलग करना चाहती है. समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव सदन में भी इस पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को विभिन्न जातियों को आपस में लड़ाने का काम बंद करना चाहिए. जिन जातियों को वह पिछले वर्ग में शामिल करना चाहती है उसका पहले से ही पूरा आकलन कर लेना चाहिए.


पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए संजय सिंह ने एक बार फिर जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप को दोहराया. उन्होंने कहा कि यह घोटाला एनआरएचएम घोटाले से भी बड़ा है. उन्हें आशंका है कि इस घोटाले के सबूत मिटाने के लिए एक बार फिर हत्या जैसे अपराध हो सकते हैं. उन्होंने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पर एक बार फिर आरोप लगाया कि वह रश्मि मेटालिक्स के प्रवक्ता के रूप में बोल रहे हैं.


जागरूकता अभियान में भी किया गया खेल

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के जागरूकता अभियान में भी करोड़ों रुपये का खेल किया गया. इसके लिए चयनित 180 स्वयंसेवी संस्थाओं के चयन में 60% से अधिक संस्थाओं का चयन मानक के विपरीत किया गया. एक एक एनजीओ के नाम पर 5 से 10 करोड़ रुपये तक आवंटित किए गए. सरकार ने अपने ही मानव को दरकिनार कर दिया.

आप सांसद संजय सिंह योगी सरकार पर साधा निशाना


रश्मि मेटालिक्स पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
संजय सिंह ने कहा कि रश्मि मेटालिक्स पर रेलवे को 1000 करोड़ रुपये की चप्पल लगाने के आरोप में सीबीआई ने 10 फरवरी 2012 को मुकदमा दर्ज किया था. जिस कंपनी पर ₹30 करोड़ की कर चोरी का एक और मुकदमा 18 जनवरी 2013 को दर्ज किया गया 4:30 करो की कर चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर इसके मालिकों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी की गई.


आरोपियों को बचा रही है सरकार
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार जल जीवन मिशन में हुए घोटालों में शामिल मंत्री और अधिकारियों को बचा रही है. प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव जो अपने आप को पाक साफ बता रहे हैं जब वे मेरठ के मंडलायुक्त थे तो हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एक जांच गठित की थी. बस्ती के कमिश्नर के रूप में भी आईपीएस अधिकारी को धमकाने के आरोप में चुनाव आयोग ने उनका स्थानांतरण कर दिया था. अधीक्षण अभियंता आलोक सिन्हा के खिलाफ भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोला राज्य सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भी शिकायत कर चुके हैं.


संजय सिंह ने कहा कि घोटाले में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें जेल भेज भाई बिना दम नहीं लूंगा. उनकी आवाज दब जाए इसलिए उनके खिलाफ विधायक से मुकदमा दर्ज कराया गया. अनुराग श्रीवास्तव और आलोक सिन्हा ने उन्हें नोटिस भेजी है. राशि मैटेलिक ने 5000 करोड़ की नोटिस दी है.


पूर्व मंत्री सीताराम का बेटा आम आदमी पार्टी में
राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सीताराम निषाद के बेटे दिग्विजय निषाद ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान दिग्विजय निषाद ने कहा कि वह आम जनता की सेवा के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक बार योगी सरकार पर हमला बोला है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कुर्मी, जाट और यादव को पिछड़ी जाति से अलग करना चाहती है. समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव सदन में भी इस पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को विभिन्न जातियों को आपस में लड़ाने का काम बंद करना चाहिए. जिन जातियों को वह पिछले वर्ग में शामिल करना चाहती है उसका पहले से ही पूरा आकलन कर लेना चाहिए.


पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए संजय सिंह ने एक बार फिर जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप को दोहराया. उन्होंने कहा कि यह घोटाला एनआरएचएम घोटाले से भी बड़ा है. उन्हें आशंका है कि इस घोटाले के सबूत मिटाने के लिए एक बार फिर हत्या जैसे अपराध हो सकते हैं. उन्होंने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पर एक बार फिर आरोप लगाया कि वह रश्मि मेटालिक्स के प्रवक्ता के रूप में बोल रहे हैं.


जागरूकता अभियान में भी किया गया खेल

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के जागरूकता अभियान में भी करोड़ों रुपये का खेल किया गया. इसके लिए चयनित 180 स्वयंसेवी संस्थाओं के चयन में 60% से अधिक संस्थाओं का चयन मानक के विपरीत किया गया. एक एक एनजीओ के नाम पर 5 से 10 करोड़ रुपये तक आवंटित किए गए. सरकार ने अपने ही मानव को दरकिनार कर दिया.

आप सांसद संजय सिंह योगी सरकार पर साधा निशाना


रश्मि मेटालिक्स पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
संजय सिंह ने कहा कि रश्मि मेटालिक्स पर रेलवे को 1000 करोड़ रुपये की चप्पल लगाने के आरोप में सीबीआई ने 10 फरवरी 2012 को मुकदमा दर्ज किया था. जिस कंपनी पर ₹30 करोड़ की कर चोरी का एक और मुकदमा 18 जनवरी 2013 को दर्ज किया गया 4:30 करो की कर चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर इसके मालिकों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी की गई.


आरोपियों को बचा रही है सरकार
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार जल जीवन मिशन में हुए घोटालों में शामिल मंत्री और अधिकारियों को बचा रही है. प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव जो अपने आप को पाक साफ बता रहे हैं जब वे मेरठ के मंडलायुक्त थे तो हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एक जांच गठित की थी. बस्ती के कमिश्नर के रूप में भी आईपीएस अधिकारी को धमकाने के आरोप में चुनाव आयोग ने उनका स्थानांतरण कर दिया था. अधीक्षण अभियंता आलोक सिन्हा के खिलाफ भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोला राज्य सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भी शिकायत कर चुके हैं.


संजय सिंह ने कहा कि घोटाले में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें जेल भेज भाई बिना दम नहीं लूंगा. उनकी आवाज दब जाए इसलिए उनके खिलाफ विधायक से मुकदमा दर्ज कराया गया. अनुराग श्रीवास्तव और आलोक सिन्हा ने उन्हें नोटिस भेजी है. राशि मैटेलिक ने 5000 करोड़ की नोटिस दी है.


पूर्व मंत्री सीताराम का बेटा आम आदमी पार्टी में
राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सीताराम निषाद के बेटे दिग्विजय निषाद ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान दिग्विजय निषाद ने कहा कि वह आम जनता की सेवा के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.