नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और बिहार, उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाना चाहती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक मुझ पर 9 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर मुकदमों की बौछार हो रही है. मेरे ऊपर अब तक 9 मामले दर्ज हो गए हैं. मेरा गुनाह क्या है कि मैंने सरकार को आईना दिखाया. उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में ब्राह्मणों के साथ अत्याचार हो रहा है. मैंने यह बात कही. मैंने कहा कि योगी आदित्यनाथ आप ठाकुरों के नेता हैं. आप ठाकुरों के लिए सरकार चलाना चाहते हैं. ठाकुरों के लिए काम कीजिए, लेकिन बाकी लोगों के साथ अत्याचार मत कीजिए.
रोने लगे थे योगी आदित्यनाथ
संजय सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जब 3 मामले दर्ज हुए थे, तो योगी आदित्यनाथ संसद में रोने लगे थे, लेकिन मेरा नाम संजय सिंह है, मैं रोऊंगा नहीं. अपने ऊपर हुई एफआईआर की जानकारी ऊपरी सदन के सभापति को दूंगा. उपराष्ट्रपति को भी पत्र लिखकर मैं सारे मामले की जानकारी दूंगा.
दफ्तर पर लगवाया ताला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार हमसे इतना डर गई है कि हमारे पार्टी दफ्तर पर ही ताला लगवा दिया. मैंने उनसे जब प्रभात मिश्रा के एनकाउंटर से संबंधित सवाल किए तो उसका जवाब तक नहीं मिला. इसके ठीक उलट मेरे ऊपर लगातार मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं, लेकिन मैं सच के साथ खड़ा हूं और किसी भी मुकदमे से डरने वाला नहीं हूं.