ETV Bharat / state

UP Assembly Election : AAP का यह उम्मीदवार है 56 करोड़ का मालिक, लखनऊ की इस सीट से भरा पर्चा

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने लखनऊ पश्चिम सीट से राजीव बक्शी को मैदान में उतारा है. लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा. उन्होंने जो हलफनामा दिया है उसमें सम्पत्ति करीब 56 करोड़ रुपये के आसपास है. वह लखनऊ से पर्चा भरने वाले अमीर प्रत्याशियों में हैं.

aam aadmi party, up assembly election 2022
rajeev bakshi
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 11:31 AM IST

लखनऊः विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लखनऊ पश्चिम सीट से राजीव बक्शी को मैदान में उतारा है. राजीव बक्शी ने शुक्रवार को लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा. उन्होंने अपना जो हलफनामा दिया है उसमें, उनकी सम्पत्ति करीब 56 करोड़ रुपये के आसपास है. वह लखनऊ से पर्चा भरने वाले अमीर प्रत्याशियों में हैं.


प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को नामांकन का दूसरा दिन था. लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर चार उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. इनमें, सरोजनीनगर से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रताप चंद्रा, लखनऊ पश्चिम से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजीव बक्शी, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की प्रत्याशी कांति पांडेय और कैंट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्यामपाल ने नामांकन दाखिल किया.


राजीव बक्शीः आजादी की लड़ाई से जुड़ा है इतिहास

राजीव बक्शी को आम आदमी पार्टी ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले वह कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं. राजबब्बर के साथ काम कर चुके हैं. उनके पिता पं. राजा राज कुमार बक्शी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं. उनके परिवार का इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़कर देखा जाता है. लखनऊ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं. हलफनामे के मुताबिक, उनके खिलाफ घरेलु हिंसा का एक मामला न्यायालय में लम्बित है.

यह भी पढ़ें-जिन्होंने दंगा कराया सपा ने उन्हीं को दे दिया टिकट : सीएम योगी


विधानसभा सीटः लखनऊ पश्चिम

राजीव बक्शी (आम आदमी पार्टी)

आयु- 58 वर्ष

लिंग- पुरुष

शैक्षिक योग्यता- मास्टर्स इन एजुकेशन

व्यवसाय- आरके शिक्षा एवं कला प्रसार समिति में मैनेजर और बीआर हैरिटेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं.

आपराधिक मामले- 1

देनदारियां -1,55,708 रुपये

चल संपत्ति - 27,05,617 रुपये

अचल संपत्ति- 56,31,65,000 रुपये

कुल आय (2020-21) - 6,37,064 रुपये

  • यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद: टिकट कटने की सूचना पर रो पड़े बसपा नेता बबलू राठौर, कही ये बड़ी बात..


    प्रताप चंद्राः एक करोड़ से ज्यादा की है देनदारी

    सरोजिनीनगर सीट से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे प्रताप चंद्र भी करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं. उनके पास तीन करोड़ से ज्यादा की अचल सम्पत्ति है. हालांकि, देनदारी भी कम नहीं है. उनके हलफनामें के मुताबिक, करीब एक करोड़ से ज्यादा की देनदारी है.

    विधानसभा सीटः सरोजिनीनगर

    प्रताप चंद्रा (राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी)

    आयु- 52 वर्ष

    लिंग- पुरुष

    शैक्षिक योग्यता- इंटरमीडिएट

    व्यवसाय- कारोबार

    आपराधिक मामले- 0

    देनदारियां - 01,10,66,280 रुपये

    चल संपत्ति - 25,73,502 रुपये

    अचल संपत्ति - 3,29,00,000 रुपये

    कुल आय (2020-21) - 4,50,950 रुपये


    ये भी हैं चुनावी मैदान में

    1. श्याम पाल (निर्दलीय) : लखनऊ कैंट

    आयु- 32 वर्ष

    लिंग- पुरुष

    शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल

    व्यवसाय- कारोबार (श्याम फुटवियर एंड अण्डरगारमेंट्स, शाइनिंग ब्यूटी सैलून)


    2. कांति पाण्डेय (राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ) : लखनऊ पश्चिम

    आयु - 45 वर्ष

    लिंग - महिला

    शैक्षिक योग्यता - स्नातक

    व्यवसाय - कारोबार

    चल सम्पत्ति - 3,36,290 रुपये

    अचल सम्पत्ति - 32,00,000 रुपये

    देनदारी - 6,00,00 रुपये

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लखनऊ पश्चिम सीट से राजीव बक्शी को मैदान में उतारा है. राजीव बक्शी ने शुक्रवार को लखनऊ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा. उन्होंने अपना जो हलफनामा दिया है उसमें, उनकी सम्पत्ति करीब 56 करोड़ रुपये के आसपास है. वह लखनऊ से पर्चा भरने वाले अमीर प्रत्याशियों में हैं.


प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को नामांकन का दूसरा दिन था. लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों पर चार उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. इनमें, सरोजनीनगर से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रताप चंद्रा, लखनऊ पश्चिम से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजीव बक्शी, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की प्रत्याशी कांति पांडेय और कैंट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्यामपाल ने नामांकन दाखिल किया.


राजीव बक्शीः आजादी की लड़ाई से जुड़ा है इतिहास

राजीव बक्शी को आम आदमी पार्टी ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले वह कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं. राजबब्बर के साथ काम कर चुके हैं. उनके पिता पं. राजा राज कुमार बक्शी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं. उनके परिवार का इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़कर देखा जाता है. लखनऊ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं. हलफनामे के मुताबिक, उनके खिलाफ घरेलु हिंसा का एक मामला न्यायालय में लम्बित है.

यह भी पढ़ें-जिन्होंने दंगा कराया सपा ने उन्हीं को दे दिया टिकट : सीएम योगी


विधानसभा सीटः लखनऊ पश्चिम

राजीव बक्शी (आम आदमी पार्टी)

आयु- 58 वर्ष

लिंग- पुरुष

शैक्षिक योग्यता- मास्टर्स इन एजुकेशन

व्यवसाय- आरके शिक्षा एवं कला प्रसार समिति में मैनेजर और बीआर हैरिटेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं.

आपराधिक मामले- 1

देनदारियां -1,55,708 रुपये

चल संपत्ति - 27,05,617 रुपये

अचल संपत्ति- 56,31,65,000 रुपये

कुल आय (2020-21) - 6,37,064 रुपये

  • यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद: टिकट कटने की सूचना पर रो पड़े बसपा नेता बबलू राठौर, कही ये बड़ी बात..


    प्रताप चंद्राः एक करोड़ से ज्यादा की है देनदारी

    सरोजिनीनगर सीट से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे प्रताप चंद्र भी करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं. उनके पास तीन करोड़ से ज्यादा की अचल सम्पत्ति है. हालांकि, देनदारी भी कम नहीं है. उनके हलफनामें के मुताबिक, करीब एक करोड़ से ज्यादा की देनदारी है.

    विधानसभा सीटः सरोजिनीनगर

    प्रताप चंद्रा (राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी)

    आयु- 52 वर्ष

    लिंग- पुरुष

    शैक्षिक योग्यता- इंटरमीडिएट

    व्यवसाय- कारोबार

    आपराधिक मामले- 0

    देनदारियां - 01,10,66,280 रुपये

    चल संपत्ति - 25,73,502 रुपये

    अचल संपत्ति - 3,29,00,000 रुपये

    कुल आय (2020-21) - 4,50,950 रुपये


    ये भी हैं चुनावी मैदान में

    1. श्याम पाल (निर्दलीय) : लखनऊ कैंट

    आयु- 32 वर्ष

    लिंग- पुरुष

    शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल

    व्यवसाय- कारोबार (श्याम फुटवियर एंड अण्डरगारमेंट्स, शाइनिंग ब्यूटी सैलून)


    2. कांति पाण्डेय (राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ) : लखनऊ पश्चिम

    आयु - 45 वर्ष

    लिंग - महिला

    शैक्षिक योग्यता - स्नातक

    व्यवसाय - कारोबार

    चल सम्पत्ति - 3,36,290 रुपये

    अचल सम्पत्ति - 32,00,000 रुपये

    देनदारी - 6,00,00 रुपये

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.