ETV Bharat / state

AAP के यूपी जोड़ो अभियान में बने 14 लाख 66 हजार 947 नए सदस्य: सभाजीत सिंह - sabhajeet singh

यूपी विधानसभा चुनाव भले 2022 में होने हों मगर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए जुट गई हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के अभियान चला रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी यूपी जोड़ो अभियान के तहत लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि इस अभियान के तहत एक सप्ताह में 14 लाख 66 हजार 947 नए सदस्य AAP के साथ जुड़ चुके हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:06 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि 8 जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में शुरु हुई यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान को लेकर जनता में बेहद उत्साह है और समर्थन प्राप्त हो रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस अभियान के तहत एक सप्ताह में गुरुवार तक 14 लाख 66 हजार 947 नए सदस्य बन चुके हैं.

भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है जनता
उन्होंने कहा कि बुनियादी मुद्दों पर राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को यूपी में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके विकास के मॉडल से यहां की जनता बेहद प्रभावित है. राजनीतिक दलों के कई बड़े नेता पार्टी के संपर्क में है जल्द पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. योगी राज में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई आदि से परेशान लोग यूपी के विकास के लिए यहां भी केजरीवाल मॉडल लाना चाहते हैं.


घर-घर जाकर बनाए जा रहे हैं सदस्य
सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी का यूपी जोड़ो अभियान जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसे देख कर कहना गलत न होगा कि आप के समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर आज पूरे प्रदेश में नफरत और बदले की राजनीति करने वाली नकारा सरकार के खिलाफ परिवर्तन की बयार उठ खड़ी हुई है. पार्टी के साथी घर-घर जाकर बड़ी संख्या में नए सदस्य बना रहे हैं.


हर जिले में जारी किए गए मिस्ड कॉल नंबर
सभाजीत सिंह ने कहा कि जगह-जगह कैंप भी लगाए जा रहे हैं. हर जिले में मिस्ड कॉल नंबर जारी किए गए हैं और सदस्यता लेने के लिए एप भी लांच किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में यह अभियान पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है. सभी जिलों से अभियान की प्रगति के अच्छे आंकड़े सामने आए हैं. कार्यकर्ताओं के उत्साह से पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का यूपी जोड़ो अभियान छा गया है.


कार्यकर्ताओं में भरा जोश
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की. उन्होंने कहा कि पार्टी संयोजक केजरीवाल की नीतियों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पाने के लिए हमें बस लोगों तक पहुंचने की जरूरत है. यही प्रयास 2022 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की आंधी में तब्दील होगा. इसलिए हमने जरा भी कसर नहीं छोड़ी है. घर-घर जाकर, शिविर लगाकर हर तरह से नए सदस्य जोड़ने हैं.


केजरीवाल के विकास मॉडल और संजय सिंह के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
सभाजीत सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के जुझारू नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए खुद से भी बड़ी संख्या में लोग सदस्य बनने के लिए आगे आ रहे हैं. लोगों के इसी प्यार को हमें परिवर्तन की ऐसी आंधी में तब्दील करना होगा, जो सभी मोर्चे पर नाकाम योगी सरकार का सारा मद और अहंकार नेस्तनाबूद कर दे.

कई स्तर पर हो रही अभियान की मॉनिटरिंग
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 25 हजार सदस्यों का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए विधानसभा स्तर पर अभियान के इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं. खुद प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जिलों का दौरा करके पार्टी के साथियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों को अलग-अलग स्तर पर अभियान के मानिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दावा किया कि 8 जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में शुरु हुई यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान को लेकर जनता में बेहद उत्साह है और समर्थन प्राप्त हो रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस अभियान के तहत एक सप्ताह में गुरुवार तक 14 लाख 66 हजार 947 नए सदस्य बन चुके हैं.

भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है जनता
उन्होंने कहा कि बुनियादी मुद्दों पर राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को यूपी में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके विकास के मॉडल से यहां की जनता बेहद प्रभावित है. राजनीतिक दलों के कई बड़े नेता पार्टी के संपर्क में है जल्द पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. योगी राज में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई आदि से परेशान लोग यूपी के विकास के लिए यहां भी केजरीवाल मॉडल लाना चाहते हैं.


घर-घर जाकर बनाए जा रहे हैं सदस्य
सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी का यूपी जोड़ो अभियान जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसे देख कर कहना गलत न होगा कि आप के समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर आज पूरे प्रदेश में नफरत और बदले की राजनीति करने वाली नकारा सरकार के खिलाफ परिवर्तन की बयार उठ खड़ी हुई है. पार्टी के साथी घर-घर जाकर बड़ी संख्या में नए सदस्य बना रहे हैं.


हर जिले में जारी किए गए मिस्ड कॉल नंबर
सभाजीत सिंह ने कहा कि जगह-जगह कैंप भी लगाए जा रहे हैं. हर जिले में मिस्ड कॉल नंबर जारी किए गए हैं और सदस्यता लेने के लिए एप भी लांच किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में यह अभियान पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है. सभी जिलों से अभियान की प्रगति के अच्छे आंकड़े सामने आए हैं. कार्यकर्ताओं के उत्साह से पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का यूपी जोड़ो अभियान छा गया है.


कार्यकर्ताओं में भरा जोश
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की. उन्होंने कहा कि पार्टी संयोजक केजरीवाल की नीतियों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य पाने के लिए हमें बस लोगों तक पहुंचने की जरूरत है. यही प्रयास 2022 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की आंधी में तब्दील होगा. इसलिए हमने जरा भी कसर नहीं छोड़ी है. घर-घर जाकर, शिविर लगाकर हर तरह से नए सदस्य जोड़ने हैं.


केजरीवाल के विकास मॉडल और संजय सिंह के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
सभाजीत सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के जुझारू नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए खुद से भी बड़ी संख्या में लोग सदस्य बनने के लिए आगे आ रहे हैं. लोगों के इसी प्यार को हमें परिवर्तन की ऐसी आंधी में तब्दील करना होगा, जो सभी मोर्चे पर नाकाम योगी सरकार का सारा मद और अहंकार नेस्तनाबूद कर दे.

कई स्तर पर हो रही अभियान की मॉनिटरिंग
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 25 हजार सदस्यों का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए विधानसभा स्तर पर अभियान के इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं. खुद प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जिलों का दौरा करके पार्टी के साथियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों को अलग-अलग स्तर पर अभियान के मानिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.