लखनऊ: आम आदमी पार्टी भी 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है, इसी क्रम में आम आदमी पार्टी आगामी 26 सितंबर को मऊ और 28 सितंबर को मुरादाबाद में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में निकलने वाली इस यात्रा की तैयारियां दोनों जिलों में पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. दोनों जगहों पर यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि अयोध्या में 14 सितंबर को हुई ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा से कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है. तिरंगा की आन-बान-शान के लिए निकलने वाली इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हिस्सा लेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य भाजपा के नकली राष्ट्रवाद को उजागर करके आप का सच्चा राष्ट्रवाद लोगों के आगे पेश करना है. तिरंगे के नीचे उसकी आन-बान-शान के लिए आम आदमी को सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनका जीवनस्तर बेहतर बनाने का संकल्प लेंगे.
जनाधार इकट्ठा करने के लिए अहम
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने पैर जमाने में लगी हुई है. पार्टी का दावा है कि उनके पास प्रदेश भर में करीब एक करोड़ की सदस्यता है. हालांकि राजनीतिक जानकारों की मानें तो अभी इस पार्टी के लिए यूपी में काफी संघर्ष बाकी है. इन हालातों में पार्टी की तरफ से होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों को काफी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इससे जनाधार इकट्ठा करने में काफी मदद मिल सकती है. पार्टी की ओर से बीते दिनों 100 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की गई है. पार्टी का कहना है कि यह उनके संभावित प्रत्याशी भी हैं. इन प्रभारियों की नियुक्ति के लिए पार्टी ने जातीय समीकरणों पर काफी जोर दिया है. करीब 35 विधानसभा सीटों को पार्टी ने पिछड़ा वर्ग से प्रभारी दिए हैं. इस सूची में करीब 20 ब्राह्मण चेहरों के साथ 16 दलित और 5 मुस्लिमों को भी जगह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- आप के तिरंगा यात्रा पर बीजेपी और संतों का तंज, कहा- कालनेमि का रूप धरके 'रामभक्तों' को आए हैं छलने