लखनऊ : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में घर-घर जाकर अभियान चलाएगी. पार्टी अगले एक महीने में उत्तर प्रदेश के 25 लाख घरों तक कार्यकर्ताओं को भेजेगी. कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजने के साथ ही पार्टी एक पर्चा भी लोगों तक पहुंचाएगी. जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश में बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे और मोदी, अडानी के डिस्टर्ब के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. इसके अलावा देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी की ओर से 23 नवंबर से लोकतंत्र बचाओ रैली की शुरुआत की जा रही है. इस रैली की पहली शुरुआत मुरादाबाद से हो रही है. इसमें उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ दिल्ली सरकार के बड़े मंत्री विधायक और देश के बड़े नेता शामिल होंगे.
यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी कार्यालय में मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षण अरविंद केजरीवाल व उत्तर प्रदेश के प्रभारी सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश में जो पिछले तीन महीने से लगातार अपने संगठन निर्माण की प्रक्रिया कर रही है. उत्तर प्रदेश के प्रभारी सांसद संजय सिंह ने एक समय सीमा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, ब्लाॅकों की कमेटी, गांव व तहसील की कमेटी बनी थी. इस प्रक्रिया है 30 नवंबर तक पूरा करना था. जिसे हमने लगभग पूरा कर लिया है.
स्टेट कमेटी का होगा गठन |
|
23 नवंबर को मुरादाबाद से शुरू होगी रैली : आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र बचाने को लेकर आठ बड़ी रैली करेगी. जिसकी शुरुआत 23 नवंबर को मुरादाबाद से हो रही है. जिस तरीके से विपक्ष के नेताओं पर सरकार से सवाल पूछने वालों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं विपक्ष के नेताओं आरटीआई कार्यकर्ता जो भी लोग सरकार के न कभी पर सवाल पूछ रहे हैं. सरकार उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. इस लोकतंत्र के अंदर जहां लोगों को अपनी बात कहने की आजादी है विपक्ष का काम है. सरकार से सवाल पूछना विपक्ष जहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो लोकतंत्र बचाने को लेकर आम आदमी पार्टी लोकतंत्र बचाओ रैली आयोजित करने जा रही है तीसरी बात यह है कि उत्तर प्रदेश में हम लगातार पार्टी के पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं आरटीआई कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं.