लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज पर प्रहार किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अपने ऊलजलूल बयानों के लिए जाने जाने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने फिर एक बार देश के अन्नदाताओं के खिलाफ शर्मनाक बयान दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बयान की कड़ी निंदा की है. साथ ही कहा है कि भाजपा किसानों का अपमान बंद करे.
देश में फासीवाद लाना चाहती है भाजपा
आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक आपत्तिजनक ट्वीट में धरना दे रहे किसानों को आतंकी, खालिस्तानी और दलाल बताया है. उन्होंने इसे देश के अन्नदाताओं का घोर अपमान बताया. सभाजीत सिंह ने कहा कि जो किसान देश का पेट भरता है, जिस किसान ने कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा, उस किसान को भाजपा सांसद आतंकवादी और खालिस्तानी बता रहे हैं. ऐसी शर्मनाक राजनीति भारतीय लोकतंत्र की गरिमा खराब करने वाली है. सभाजीत सिंह ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र पर तनिक विश्वास नहीं है. वह देश में फासीवाद लाना चाहती है, जो जनता कभी सफल नहीं होने देगी. यूपी से ही इसकी शुरुआत होगी. यहां से जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को खदेड़ देगी.
जनता देगी आम आदमी पार्टी का साथ
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ आम जनता जुड़ रही है. यही जनता भारतीय जनता पार्टी को जरूर सबक सिखाएगी. केजरीवाल मॉडल से उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और जनता को सहूलियत प्रदान करेगी.