ETV Bharat / state

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड की सीबीआई जांच हो :सभाजीत सिंह

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड की सीबीआई जांच(cbi inquiry) कराने की मांग आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह(sabhajit singh) ने की है. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा सरकार का असली चेहरा अब उनके ही लोग बेनकाब करने में लगे हैं.

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:35 AM IST

सभाजीत सिंह ने की मांग.
सभाजीत सिंह ने की मांग.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह(sabhajit singh) ने अलीगढ़ जहरीली शराब कांड (aligarh hooch tragedy) को लेकर भाजपा सांसद पर आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाया कि अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम शराब के कारोबार में लगे हुए हैं, इसलिए सरकार से पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण घटना की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम होने का आरोप लगाया तथा कहा कि सरकार का असली चेहरा अब उनके ही लोग बेनकाब करने में लगे हैं.

कई लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता
कई लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता.

अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार
सभाजीत सिंह(sabhajit singh) ने आरोप लगाया कि अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. कानपुर में एक अपराधी को छुड़ाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी पुलिस की जीप के आगे धरने पर बैठ गए तो अलीगढ़ में बीजेपी के सांसद जहरीली शराब के कारोबारी के पैरोकारी में लगे हुए हैं.

कानपुर की घटना से उजागर हुआ भाजपा का असली चेहरा
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कानपुर के हमीरपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस के सामने हुए हंगामे ने भाजपा का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है. यहां भाजपा के जिला मंत्री नारायण सिंह के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जाने लगी तो नारायण सिंह एवं उनके समर्थकों ने पुलिस से हाथापाई करके बदमाश को भगा दिया.


अलीगढ़ कांड के आरोपी से भाजपा नेताओं के करीबी संबंध
सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के आरोपी से भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निकट संबंध हैं. वहां भाजपा के सांसद सतीश गौतम शराब माफिया ऋषि शर्मा को बचाने के लिए उसकी पैरोकारी करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने जहरीली शराब के कारण जान गंवाने वाले सभी परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- AIMIM यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली ने दिया भड़काऊ बयान, मुकदमा दर्ज

कई लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ के रहने वाले समाजसेवी मेहंदी रिजवी और शिव शंकर यादव सहित कई लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. सदस्यता ग्रहण करने वालों में आसिफ मेहंदी, शिव शंकर यादव के साथ शिव कुमार यादव, सुशील यादव, वीर विक्रम सिंह, रामकरण यादव, गया प्रसाद, मोहम्मद बरसाते कुरेशी, मोहम्मद हाशिम कुरैशी, देवेंद्र कुमार यादव, आसिफ मेहंदी, सागिर रिजवी, हसनैन अनवर, अमन रिजवी, मुजाहिद हुसैन, कायम मेहंदी आदि शामिल रहे.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह(sabhajit singh) ने अलीगढ़ जहरीली शराब कांड (aligarh hooch tragedy) को लेकर भाजपा सांसद पर आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाया कि अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम शराब के कारोबार में लगे हुए हैं, इसलिए सरकार से पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण घटना की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम होने का आरोप लगाया तथा कहा कि सरकार का असली चेहरा अब उनके ही लोग बेनकाब करने में लगे हैं.

कई लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता
कई लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता.

अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार
सभाजीत सिंह(sabhajit singh) ने आरोप लगाया कि अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. कानपुर में एक अपराधी को छुड़ाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी पुलिस की जीप के आगे धरने पर बैठ गए तो अलीगढ़ में बीजेपी के सांसद जहरीली शराब के कारोबारी के पैरोकारी में लगे हुए हैं.

कानपुर की घटना से उजागर हुआ भाजपा का असली चेहरा
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कानपुर के हमीरपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस के सामने हुए हंगामे ने भाजपा का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है. यहां भाजपा के जिला मंत्री नारायण सिंह के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जाने लगी तो नारायण सिंह एवं उनके समर्थकों ने पुलिस से हाथापाई करके बदमाश को भगा दिया.


अलीगढ़ कांड के आरोपी से भाजपा नेताओं के करीबी संबंध
सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के आरोपी से भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निकट संबंध हैं. वहां भाजपा के सांसद सतीश गौतम शराब माफिया ऋषि शर्मा को बचाने के लिए उसकी पैरोकारी करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने जहरीली शराब के कारण जान गंवाने वाले सभी परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- AIMIM यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली ने दिया भड़काऊ बयान, मुकदमा दर्ज

कई लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ के रहने वाले समाजसेवी मेहंदी रिजवी और शिव शंकर यादव सहित कई लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. सदस्यता ग्रहण करने वालों में आसिफ मेहंदी, शिव शंकर यादव के साथ शिव कुमार यादव, सुशील यादव, वीर विक्रम सिंह, रामकरण यादव, गया प्रसाद, मोहम्मद बरसाते कुरेशी, मोहम्मद हाशिम कुरैशी, देवेंद्र कुमार यादव, आसिफ मेहंदी, सागिर रिजवी, हसनैन अनवर, अमन रिजवी, मुजाहिद हुसैन, कायम मेहंदी आदि शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.