लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन के लिए तड़पते पति को मुंह से सांस देती महिला हो या पिता को कंधा देने के लिए लोग न मिलने पर कार की छत से बांध कर शव ले जाता बेटा. कोरोना महामारी के दौरान यूपी सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में हर ओर ऐसी दर्दनाक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.
जनता मांगेगी चुनाव में जवाब
सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी की संवेदना को झकझोरती प्रदेश की यह त्रासद तस्वीर जनता नहीं भूलेगी. आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता इसका हिसाब जरूर मांगेगी. प्रदेश की जनता बेड, ऑक्सीजन और दवा के बिना तड़पकर दम तोड़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सब ठीक होने की बात कह रहे हैं.
वायरल हो रहे हैं रोते बिलखते तीमारदारों के वीडियो
AAP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हॉस्पिटल से तीमारदारों के रोते बिलखते वीडियो वायरल हो रहे हैं, तो घर पर आइसोलेट मरीजों के तड़प तड़पकर दम तोड़ने की तस्वीरें भी हर ओर देखने को मिल रही हैं. महामारी से लोगों मौत के बाद अंत्येष्टि के लिए भी मृतकों के परिजनों को अति पीड़ादायक अनुभव से दो-चार होना पड़ रहा है.
ऑक्सीजन और दवाओं के नाम पर हो रही मनमानी
बाजार में ऑक्सीजन और दवाओं के नाम पर मनमानी की जा रही है. वहीं श्मशान घाट पर रोते हुए लोगों से शवदाह के लिए मोटी रकम वसूल की जा रही है. सरकार को महामारी की मार से रो रहे लोगों के आंसू पोछने चाहिए, लेकिन योगी सरकार कोरोना से त्राहिमाम कर रही जनता को और रुलाने का काम कर रही है. इस भीषण संकट के दौर में भी योगी सरकार का पूरा ध्यान बीमारी की भयावहता छिपाने पर हैं.
इसे भी पढ़ें-देवा रोड स्थित प्लांट के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार
जनता के जख्मों पर मरहम लगाएं मुख्यमंत्री
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को आंकड़ों का खेल छोड़कर जनता के जख्मों पर मरहम लगाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जिस जनता ने पूर्ण बहुमत देकर उन्हें प्रदेश की सबसे ताकतवर कुर्सी दी है, मुख्यमंत्री उस जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें. यूपी की जनता को वह इस तरह से मरने के लिए नहीं छोड़ सकते. बेड और ऑक्सीजन को लेकर अब तक जो भी झूठे दावे सीएम ने किए हैं, उन्हें हकीकत में बदलकर जनता को राहत दिलाएं.