ETV Bharat / state

AAP यूपी में छेड़ेगी 'सेल्फी विद स्कूल' अभियान, बीजेपी शासित प्रदेशों में सरकारी स्कूल को लेकर किया वार

उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूलों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को शिक्षक दिवस से एक हफ्ते तक राज्यव्यापी सेल्फी विद स्कूल छोड़ने का अभियान चलाया है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 2:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूलों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को शिक्षक दिवस से एक हफ्ते तक राज्यव्यापी सेल्फी विद स्कूल अभियान छेड़ने का एलान किया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में सरकारी विद्यालय बदहाल स्थिति में हैं. केवल उत्तर प्रदेश में 25 हजार 577 सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में यह संख्या 22 हजार 824, असम में 6271, उत्तराखंड में 1101 और कर्नाटक में 633 है.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भाजपा शासित प्रदेशों के सरकारी विद्यालय बदहाल स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक सरकारी स्कूलों में आज भी बच्चे टाट-पट्टी पर पढ़ रहे हैं, वहां बच्चों को बैठने के लिए बेंच कुर्सी का इंतजाम नहीं है. कई स्कूलों की इमारतें खंडहरनुमा हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सीएम योगी ने 75 शिक्षकों को सम्मानित किया, शिक्षा का स्तर सुधारने पर फोकस

बच्चों को मिड डे मील के नाम पर नमक रोटी, और नमक भात परोसा जा रहा है. बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में तिमाही परीक्षा सिर पर हैं, मगर छात्र-छात्राओं को अभी तक 50 फीसदी पुस्तकें ही मिल सकी हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप देश में इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसकी वजह से अन्य राजनीतिक दलों को आज धर्म जाति की बजाय शिक्षा, रोजगार की राजनीति करने के लिए विवश होना पड़ा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूलों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को शिक्षक दिवस से एक हफ्ते तक राज्यव्यापी सेल्फी विद स्कूल अभियान छेड़ने का एलान किया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में सरकारी विद्यालय बदहाल स्थिति में हैं. केवल उत्तर प्रदेश में 25 हजार 577 सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में यह संख्या 22 हजार 824, असम में 6271, उत्तराखंड में 1101 और कर्नाटक में 633 है.

पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भाजपा शासित प्रदेशों के सरकारी विद्यालय बदहाल स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक सरकारी स्कूलों में आज भी बच्चे टाट-पट्टी पर पढ़ रहे हैं, वहां बच्चों को बैठने के लिए बेंच कुर्सी का इंतजाम नहीं है. कई स्कूलों की इमारतें खंडहरनुमा हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सीएम योगी ने 75 शिक्षकों को सम्मानित किया, शिक्षा का स्तर सुधारने पर फोकस

बच्चों को मिड डे मील के नाम पर नमक रोटी, और नमक भात परोसा जा रहा है. बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में तिमाही परीक्षा सिर पर हैं, मगर छात्र-छात्राओं को अभी तक 50 फीसदी पुस्तकें ही मिल सकी हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप देश में इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसकी वजह से अन्य राजनीतिक दलों को आज धर्म जाति की बजाय शिक्षा, रोजगार की राजनीति करने के लिए विवश होना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.