ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया करेंगे 'यूपी में शिक्षा की बात', जानें क्या उठाएंगे सवाल - प्रयागराज के राजर्षि टंडन मंडपम

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने 'यूपी की शिक्षा की बात' के लिए प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को गुरुवार को प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. सभाजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने वाले वहां के डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे.

आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया  करेंगे 'यूपी में शिक्षा की बात'
आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया करेंगे 'यूपी में शिक्षा की बात'
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 8:27 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी बिजली के बाद अब उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने जा रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का 'यूपी की शिक्षा की बात' गुरुवार को आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम प्रयागराज में होना है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने 'यूपी की शिक्षा की बात' के लिए प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को गुरुवार को प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. सभाजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने वाले वहां के डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे.

सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी की बदहाल शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए 'यूपी की शिक्षा की बात' मनीष सिसोदिया के साथ होगी. इसमें मनीष सिसोदिया द्वारा अपने उन प्रयासों का उल्लेख किया जाएगा जिसके दम पर उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को कॉन्वेंट से भी बेहतर बना डाला. वहां के सरकारी स्कूलों में बच्चे एसी कमरों में पढ़ते हैं.

यह भी पढ़ें : योगी राज में सबसे ज्यादा हुई कस्टोडियल डेथ, 40 से ज्यादा सन्तों की हो चुकी है हत्या : अखिलेश यादव

स्कूलों में स्विमिंग पूल, लैब, खेल मैदान आदि सुविधाएं बच्चों को मुहैया कराई जाती हैं. वहीं, यूपी के स्कूलों से कभी मिड-डे मील में नमक रोटी खाते बच्चों की तस्वीरें सामने आती हैं तो कभी किसी जर्जर स्कूल की छत गिरने का मामला. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले वहां के सरकारी स्कूलों की हालत भी कमोवेश कुछ ऐसी थी लेकिन मनीष सिसोदिया ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर वहां स्कूलों की दशा में ऐतिहासिक बदलाव लाने का काम किया.

कार्यक्रम में यह लोग होंगे शामिल

कार्यक्रम शिक्षक, प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता आदि प्रबुद्ध वर्ग के लोग यूपी की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अपने अमूल्य सुझाव देंगे. शिक्षा क्षेत्र के कई विद्वान प्रदेशभर से हिस्सा लेने प्रयागराज के राजर्षि टंडन मंडपम में पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरू होगा जो महत्वपूर्ण मंथन के बाद संपन्न होगा. इसमें सामने आए विचारों का अनुसरण करके आम आदमी पार्टी प्रदेश के स्कूलों की दशा बेहतर बनाने का काम करेगी.

लखनऊ : आम आदमी पार्टी बिजली के बाद अब उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने जा रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का 'यूपी की शिक्षा की बात' गुरुवार को आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम प्रयागराज में होना है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने 'यूपी की शिक्षा की बात' के लिए प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को गुरुवार को प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. सभाजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने वाले वहां के डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे.

सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी की बदहाल शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए 'यूपी की शिक्षा की बात' मनीष सिसोदिया के साथ होगी. इसमें मनीष सिसोदिया द्वारा अपने उन प्रयासों का उल्लेख किया जाएगा जिसके दम पर उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को कॉन्वेंट से भी बेहतर बना डाला. वहां के सरकारी स्कूलों में बच्चे एसी कमरों में पढ़ते हैं.

यह भी पढ़ें : योगी राज में सबसे ज्यादा हुई कस्टोडियल डेथ, 40 से ज्यादा सन्तों की हो चुकी है हत्या : अखिलेश यादव

स्कूलों में स्विमिंग पूल, लैब, खेल मैदान आदि सुविधाएं बच्चों को मुहैया कराई जाती हैं. वहीं, यूपी के स्कूलों से कभी मिड-डे मील में नमक रोटी खाते बच्चों की तस्वीरें सामने आती हैं तो कभी किसी जर्जर स्कूल की छत गिरने का मामला. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले वहां के सरकारी स्कूलों की हालत भी कमोवेश कुछ ऐसी थी लेकिन मनीष सिसोदिया ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर वहां स्कूलों की दशा में ऐतिहासिक बदलाव लाने का काम किया.

कार्यक्रम में यह लोग होंगे शामिल

कार्यक्रम शिक्षक, प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता आदि प्रबुद्ध वर्ग के लोग यूपी की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अपने अमूल्य सुझाव देंगे. शिक्षा क्षेत्र के कई विद्वान प्रदेशभर से हिस्सा लेने प्रयागराज के राजर्षि टंडन मंडपम में पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरू होगा जो महत्वपूर्ण मंथन के बाद संपन्न होगा. इसमें सामने आए विचारों का अनुसरण करके आम आदमी पार्टी प्रदेश के स्कूलों की दशा बेहतर बनाने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.