लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी अपना मेनिफेस्टो जारी करने जा रही है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा करेंगे. पार्टी का दावा है कि इसमें युवा, किसान, छोटे कारोबारी से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि आज यानी 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आम आदमी पार्टी का केजरीवाल गारंटी पत्र (घोषणा पत्र) जारी करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता को अधिक से अधिक शिक्षित करने, शिक्षा संस्थानों में सुधार लाने, शोषण मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश बनाने, मूलभूत सुविधाओं के साथ चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने और युवाओं को रोजगार देने के लिए आम आदमी पार्टी चुनाव में उतरी है. पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की गई है. करीब 243 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं.
इन मुद्दों पर होगी बात
- - आम आदमी पार्टी की तरफ से 300 यूनिट बिजली फ्री, 24 घंटे बिजली, पुराने बिजली के बिल का बकाया माफ, किसानों की बिजली फ्री करने को लेकर ऐलान किया जा चुका है. इसके लिए प्रदेश भर में बिजली गारंटी पत्र भी भरवाए गए हैं.
- - पार्टी की तरफ से सरकार बनने पर हर साल 10 लाख रोजगार देने के साथ बेरोजगारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है.
- - महिला और बहनों के लिए ₹1000 का भत्ता देने की घोषणा की गई है.
यह है केजरीवाल की किसानों को गारंटी
- 1.किसानों के सभी पुराने क़र्ज़ माफ़
- 2 .किसानों को मुफ़्त बिजली
- 3. सभी पुराने बिल माफ़
- 4. न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी
- 5. गन्ने का भुगतान 24 घण्टे के अंदर
- 6. अनाज उपज का भुगतान 24 घंटे के अंदर
- 7. गन्ने का बक़ाया भुगतान 24 घण्टे के अंदर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप