लखनऊ. आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही एक भी सीट न मिली हो लेकिन पंजाब के नतीजों से पार्टी काफी उत्साहित है. ऐसे में पार्टी अब नतीजों की समीक्षा कर आगे की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में आगामी 23 और 24 मार्च को विधानसभा चुनावों के नतीजों की समीक्षा की जाएगी. इतना ही नहीं पार्टी के जिला और प्रदेश स्तरीय संगठन की भी समीक्षा होगी. साथ ही आगे की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पहले ही कह चुके हैं कि यूपी में इस बार का चुनाव दो गठबंधन के बीच था. प्रदेश की जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका दी है. अगर मौजूदा सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरती हैं तो आम आदमी पार्टी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आप पार्टी की नगर निकाय चुनावों पर नजर है. इसको लेकर तैयारी शुरू की जा रही है. विधानसभा चुनावों के माध्यम से पार्टी की सोच को जनता तक पहुंचाने का मौका मिला है.
यह भी पढ़ें- Lucknow University : बीए, बीएससी, बी.कॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, सवा लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
यह रही विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी की तस्वीर
आम आदमी पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. 23 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो गया. कुल 380 सीट पर पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़े. हालांकि, एक भी सीट पार्टी के खाते में नहीं आई है. अगर वोट प्रतिशत की बात है तो पार्टी की झोली में 0.38 प्रतिशत यानी करीब 3,47,192 वोट आए हैं.
इससे पहले 2017 में पार्टी की तरफ से नगर निकाय चुनाव के मैदान में प्रत्याशियों को उतारा जा चुका है. पार्टी के सिंबल पर करीब 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे गए और करीब नौ को समर्थन किया था.
पहली बार में पार्टी ने बिजनौर की सहसपुर नगर पंचायत सीट से खाता खोला. यहां से पार्टी की अध्यक्ष उम्मीदवार हुमा खान ने जीत दर्ज की है. हुमा ने सपा उम्मीदवार को हराया है. इसके अलावा, नगर निगम पार्षद की दो, नगर पंचायत अध्यक्ष की एक, नगर पंचायत सदस्य की 14 और नगर पालिका परिषद सदस्य की छह सीटों पर दर्ज की.
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में मिली प्रचंड जीत का उत्तर प्रदेश में शनिवार को जश्न मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के नेतृत्व में विजय जुलूस यात्रा निकाली गई. इसको तिरंगा यात्रा का नाम आम आदमी पार्टी ने दिया था.
यह यात्रा प्रदेश कार्यालय गोमती नगर लखनऊ से शुरू होकर मनोज पांडेय चौराहे होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पहुंची. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना. उन्होंने आम आदमी पार्टी के झंडे हाथों में ले रखे थे और अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप