लखनऊः आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक महेश वाल्मीकि ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है. उन्होंने पार्टी के प्रति समर्पित रामपुर की एडवोकेट पूजा बाल्मीकि, वाराणसी की सीके नागवंशी और शाहजहांपुर के दिनेश कुमार बाल्मीकि को अनुसूचित जाति/जन जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा है.
किसानों, नौजवान की उठाएंगे आवाज
इस अवसर पर महेश बाल्मीकि ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो ठेके और संविदा पर कार्य करने वाले निचले स्तर के कर्मियों को स्थायी किया जाएगा. साथ ही 2004 से कार्यरत कर्मियों की बंद पेंशन को दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बहाल किया जाएगा. महेश वाल्मीकि ने कहा कि शोषितों, पीड़ितों, वंचितों और दबे कुचले लोगों के साथ-साथ नौजवानों और किसानों के हक-हकूक की आवाज को बुलंद करने वाले पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
पद के अनुरूप करें निर्वाहन
अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की मीडिया प्रभारी प्रीति भारती ने सभी मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों से उनके दायित्व के प्रति विस्तार से चर्चा की और उनसे पद के अनुरूप निर्वहन किए जाने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपलब्धियों से प्रभावित लोगों को पार्टी में जोड़ने का ज्यादा से ज्यादा काम करें.