लखनऊ: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत की मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने किसानों को पानी और शौचालय की व्यवस्था की है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई ने इसके लिए केजरीवाल सरकार का आभार व्यक्त किया है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर योगी सरकार ने पानी व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था हटवा दी है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ये योगी सरकार की तानाशाह रवैया को बताता है.
'दिल्ली सरकार का आभार'
सभाजीत सिंह ने बताया कि रात में ही केजरीवाल सरकार ने किसानों के लिए पानी और शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध करा दिए हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश की इकाई दिल्ली की केजरीवाल सरकार का आभार व्यक्त करती है.
'कार्यकर्ता सेवादार बन कर रहे सेवा'
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के इस आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ी हुई है. पार्टी के विधायक, सांसद एक एक कार्यकर्ता सेवादार बन कर सेवा कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर के किसानों को पानी और शौचालय की व्यवस्था करा कर सेवादार का एक बार फिर काम किया है. योगी सरकार किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर रही है. किसानों को आंदोलन करने से रोक रही है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ये योगी सरकार की तानाशाही है. भाजपाई देश के अन्नदाता को आतंकवादी, खालिस्तानी, पाकिस्तानी कह रहे हैं.
'किसानों के साथ है आप'
सभाजीत सिंह ने कहा कि किसानों के इस आंदोलन में सड़क से लेकर के सदन तक पार्टी साथ में है. उत्तर प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के इस संघर्ष में साथ है.
इसे भी पढे़ं- फर्जी नियुक्ति पर बोले काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर, हर तफ्तीश को हूं तैयार