ETV Bharat / state

'आप' के जीते उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है प्रशासन: सभाजीत सिंह - लखनऊ खबर

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में आप समर्थित जीते उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. आप की इस जीत से यूपी सरकार घबरा गई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत से प्रदेश सरकार घबरा गई है. सरकार के दबाव में विभिन्न जिलों का प्रशासन आम आदमी पार्टी समर्थित जीते उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है.

कई जिलों से आई शिकायतें
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी, बांदा, रायबरेली और पीलीभीत जैसे कई जिलों से शिकायतें आई हैं कि जीत के बावजूद पार्टी के उम्मीदवारों को सरकार के इशारे पर प्रशासन प्रमाण पत्र नहीं दे रहा और हराने का प्रयास कर रहा है. पीलीभीत जनपद का एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि पीलीभीत जनपद में कार्यकर्ता प्रदर्शन करने को मजबूर हुए. जहां पर जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा था.

विधानसभा चुनाव के लिए बढ़ा उत्साह
सभाजीत सिंह बोले कि पार्टी की जीत, विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का हौंसला बढाने का काम करेगी. पार्टी को गांव-गांव से मिला प्यार, विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की बयार बनकर बहेगा. उन्होंने विजयश्री हासिल करने वाले पार्टी समर्थित ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर लापरवाही पर DM का एक्शन, डॉक्टर गिरफ्तार

बदलाव का संकेत है यह जीत
सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ से वार्ड 51 से जिला पंचायत प्रत्याशी प्रमोद पटेल, 2000 मतों से, कालाकांकर द्वितीय वार्ड 32 से शुभम अनुज कुमार सोनकर, प्रयागराज वार्ड 4 से मोहम्मद जुबेर विजयी हुए. मेरठ के वार्ड नंबर 28 से पूनम शर्मा, बरेली के वार्ड नंबर 16 से नवाब राशिद खान, सुल्तानपुर वार्ड नंबर 17 से अनीता सूरज कुमार, जौनपुर से वार्ड नंबर 21 से अवधेश सरोज, वार्ड नंबर 19 से सर्वेश कुमार राजभर की जीत, बदलाव का संकेत है. मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी अमरनाथ ने 8265 वोटों से जीत दर्ज करके वहां भी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का नगाड़ा पीट दिया है.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली अप्रत्याशित जीत से प्रदेश सरकार घबरा गई है. सरकार के दबाव में विभिन्न जिलों का प्रशासन आम आदमी पार्टी समर्थित जीते उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है.

कई जिलों से आई शिकायतें
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी, बांदा, रायबरेली और पीलीभीत जैसे कई जिलों से शिकायतें आई हैं कि जीत के बावजूद पार्टी के उम्मीदवारों को सरकार के इशारे पर प्रशासन प्रमाण पत्र नहीं दे रहा और हराने का प्रयास कर रहा है. पीलीभीत जनपद का एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि पीलीभीत जनपद में कार्यकर्ता प्रदर्शन करने को मजबूर हुए. जहां पर जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा था.

विधानसभा चुनाव के लिए बढ़ा उत्साह
सभाजीत सिंह बोले कि पार्टी की जीत, विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का हौंसला बढाने का काम करेगी. पार्टी को गांव-गांव से मिला प्यार, विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की बयार बनकर बहेगा. उन्होंने विजयश्री हासिल करने वाले पार्टी समर्थित ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर लापरवाही पर DM का एक्शन, डॉक्टर गिरफ्तार

बदलाव का संकेत है यह जीत
सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ से वार्ड 51 से जिला पंचायत प्रत्याशी प्रमोद पटेल, 2000 मतों से, कालाकांकर द्वितीय वार्ड 32 से शुभम अनुज कुमार सोनकर, प्रयागराज वार्ड 4 से मोहम्मद जुबेर विजयी हुए. मेरठ के वार्ड नंबर 28 से पूनम शर्मा, बरेली के वार्ड नंबर 16 से नवाब राशिद खान, सुल्तानपुर वार्ड नंबर 17 से अनीता सूरज कुमार, जौनपुर से वार्ड नंबर 21 से अवधेश सरोज, वार्ड नंबर 19 से सर्वेश कुमार राजभर की जीत, बदलाव का संकेत है. मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी अमरनाथ ने 8265 वोटों से जीत दर्ज करके वहां भी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का नगाड़ा पीट दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.