लखनऊ: राजधानी की अमीनाबाद पुलिस को नकली दवाइयों के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. इसके साथ ही आरोपी आसिफ नामक युवक के पास से पुलिस ने 80 डिब्बे नकली दवाइयों के बरामद किए है. आरोपी युवक मौलवीगंज इलाके में निवास करता था. इसके साथ ही अमीनाबाद इलाके में नकली दवाओं का कारोबार जोर शोर से चला रहा था. पुलिस को इस बात की जानकारी लगी तो पुलिस ने मौलवीगंज स्थित एक मकान पर छापेमारी की. जहां से पुलिस को नकली दवाओं का जखीरा भी बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही नकली दवाएं इसको कहां से प्राप्त होती थी इस नेटवर्क को भी तलाशने में जुटी हुई है.
पार्टनर की सूचना पर पुलिस की हुई छापेमारी
मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से मुरादाबाद के बहेड़ी गांव का रहने वाला है. जो मौलवीगंज इलाके में किराए का मकान लेकर निवास कर रहा था. आरोपी पहले बहेड़ी गांव के ही कामिल हसन की आयुर्वेदिक दवाओं के फार्मा सूटिकल कंपनी नमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनरशिप में काम करता था. लेकिन दोनों के बीच लेनदेन का विवाद हुआ तभी से वह अलग होकर अपनी कंपनी के टाइगर ब्रांड के नकली दवाएं बनाकर बाजार में सप्लाई करने लगा. उसके पार्टनर कामिल को इस बात की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को इसकी पूरी जानकारी और ठिकाने का पता दे दिया. पुलिस ने पार्टनर के द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की जहां से पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है.
इसे भी पढ़ें -आगरा में भू-समाधि के बाद ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी
दवाओं का सेम्पल भेजा गया जांच के लिए
एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीवी नाथ सिन्हा की माने तो आरोपी आसिफ नामक युवक को मौलवीगंज स्थित एक मकान में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से 80 डिब्बे नकली दवाओं के बरामद हुए हैं. आरोपी इन दवाओं को मुरादाबाद से लेकर लखनऊ आता था. इसके बाद इसके द्वारा लखनऊ में मेडिकल स्टोर संचालकों को सप्लाई भी किया जाता था. उसके पास से बरामद हुई जीवन रक्षक दवाओं के साथ यौन वर्धक कैप्सूल और टेबलेट भी मिले हैं.
आरोपी के पास से मिली नकली दवाएं कितनी घातक है इसकी जानकारी के लिए दवाओं के सैंपल को मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) भेजा गया है. इसके साथ ही पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस आरोपी के द्वारा अभी तक किन मेडिकल स्टोर को इन दवाइयों की सप्लाई की गई है. इसका पता लगते ही मेडिकल संचालक के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप