लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में आज कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, लैंगिक समानता और बाल अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन यूनिसेफ के तत्वावधान में किया गया. इस कार्यशाला में राज्य महिला आयोग के अधिकारियों समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न के मामलों पर चर्चा की.
क्या कहती है यूनिसेफ से आई पियूष एंटोनी-
यूनिसेफ ने यह मुहिम चलाई है कि कार्य स्थलों पर होने वाले उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाए और उनके अधिकारों के बारे में उन्हें बताया जाए. इसमें कुछ बाल अधिकार भी होते हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता है. ऐसे में हमने महिला आयोग के साथ मिलकर यह कार्यशाला आयोजित की है. इसमें तमाम तरह के लोग और एनजीओ से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया है. जिन्हें हम घरेलू हिंसा और कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न आदि के बारे में बता रहे हैं.
यह आयोजन यूनिसेफ के द्वारा प्रस्तावित किया गया था. इस कार्यशाला में महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट आदि के बारे में बातचीत की गई. साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि वह सार्वजनिक संस्थानों में जाकर विशाखा और पॉश के बारे में जानकारी दे सकते हैं और और इस पर कार्य कर सकते हैं.
-विमला बाथम, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग