लखनऊ: इंदिरा नगर थाना क्षेत्र निवासी ठगी की शिकार एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से महिला का लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद किया गया है.
सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह का हुआ खुलासा
इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली ममता (उम्र 32) पुत्री मिठाई लाल ने सोमवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता मिठाई लाल ने बताया कि उसकी पुत्री के सुसाइड करने का मुख्य कारण प्रॉपर्टी डीलर निलेश गुप्ता व कृष्णा यादव हैं, जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी बेटी से लाखों रुपये की ठगी की थी. प्रॉपर्टी डीलरों का मुंशी पुलिया के पास एक ऑफिस है, जहां ममता ने साल 2015-2016 के बीच काम किया था. इसी दौरान कुछ लोगों के नौकरी लगवाने के लिए डीलरों ने उससे पैसे लिए थे.
महिला को मिल रही थी जान से मारने की धमकी
मृतका के पिता ने बताया कि ममता 2015-2016 के बीच प्रॉपर्टी डीलर निलेश गुप्ता व कृष्णा यादव के यहां काम करती थी. उस दौरान सफाई कर्मचारी की भर्ती निकली थी. उसी बीच निलेश व कृष्णा की बातों में आकर ममता ने कई रिश्तेदारों के नौकरी लगवाने के लिए 25 लाख रुपये प्रॉपर्टी डीलरों को दे दिए. कुछ दिन बीत जाने के बाद प्रॉपर्टी डीलरों ने शहर में पानी की सप्लाई का ठेका लेने के लिए ममता से बात की. जिसके बाद ममता ने भाई देवेंद्र व बहनोई दीपचंद से भी 65 लाख रुपये लेकर डीलरों को दे दिया. जब प्रॉपर्टी डीलरों ने ममता का काम नहीं किया, तो ममता ने पैसे वापस मांगे. जिस पर डीलरों ने उसे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी. इसी से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली.
महिला द्वारा सोमवार को दोपहर पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की जब सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची. महिला के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें मृतका द्वारा लिखा गया है कि महिला ने किन कारणों से आत्महत्या की है. इन सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
धनंजय सिंह, इंदिरा नगर थाना प्रभारी