ETV Bharat / state

हाथरस कांड: राजनीति में कहीं पीछे छूट रहा 'न्याय'! - हाथरस मामला

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में युवती की कथित गैंगरेप और हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. जहां लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियों के नेता भी पीड़िता के परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि इस मामले में विपक्षी दलों के नेता राजनीति कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर ईटीवी भारत ने विभिन्न पार्टियों के नेताओं से विस्तृत चर्चा की. देखिए यह खास रिपोर्ट...

special talk show on hathras case
हाथरस केस पर पार्टी नेताओं से चर्चा.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 11:21 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 8:17 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई कथित गैंगरेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पीड़िता के साथ जिस निर्ममता के साथ मारपीट की गई, उसने देश को शर्मसार कर दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है, फिर वहां से सियासत शुरू होती है. समय रहते ठोस कार्रवाई करने की जगह परिवार का दर्द बांटने के नाम पर जिस तरीके की राजनीति हुई, उसने सत्ता और विपक्ष दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया.

देखें हाथरस मामले को लेकर खास बातचीत.

अब मामला कोर्ट में है, लेकिन सवाल यह है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें कब ठोस कानून बनाती हैं. मसला सिर्फ कानून बनाना ही नहीं है. लचीली न्याय व्यवस्था से निकालकर उसे न्याय दिलाना भी है. इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत की विशेष चर्चा में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पांडेय और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह शामिल हुए.

देखें हाथरस मामले को लेकर खास बातचीत.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है. विपक्षी पार्टियां इस मामले में राजनीति कर रही हैं. वहीं सपा प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने इस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मामले में पीड़िता के इलाज में लापरवाही बरती गई. प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले में बीजेपी शुरू से ही अपनी पीठ थपथपा रही है. पीड़िता के इलाज में शुरू से ही लापरवाही बरती गई. उन्होंने इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि राजस्थान में आपराधिक घटनाएं राजस्थान की अपेक्षा कम हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था की दिशा में योगी सरकार ने प्रभावी सुधार किया है.

सपा नेता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. बदमाश खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि रेप की घटनाएं चाहे किसी भी राज्य में हो, कांग्रेस हमेशा इसकी निंदा करती है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

सपा नेता मनोज कुमार पांडेय ने भाजपा विधायक के बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने इसे गैरजिम्मेदाराना बताया.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने पुलिस प्रशासन से बदतमीजी की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया.

सपा नेता और विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार विपक्ष को विपक्ष की भूमिका निभाने दे. उसे न रोके.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने राजस्थान में हुई दुष्कर्म की घटनाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार आपराधिक घटनाओं को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई कथित गैंगरेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पीड़िता के साथ जिस निर्ममता के साथ मारपीट की गई, उसने देश को शर्मसार कर दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है, फिर वहां से सियासत शुरू होती है. समय रहते ठोस कार्रवाई करने की जगह परिवार का दर्द बांटने के नाम पर जिस तरीके की राजनीति हुई, उसने सत्ता और विपक्ष दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया.

देखें हाथरस मामले को लेकर खास बातचीत.

अब मामला कोर्ट में है, लेकिन सवाल यह है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें कब ठोस कानून बनाती हैं. मसला सिर्फ कानून बनाना ही नहीं है. लचीली न्याय व्यवस्था से निकालकर उसे न्याय दिलाना भी है. इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत की विशेष चर्चा में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पांडेय और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह शामिल हुए.

देखें हाथरस मामले को लेकर खास बातचीत.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है. विपक्षी पार्टियां इस मामले में राजनीति कर रही हैं. वहीं सपा प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने इस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मामले में पीड़िता के इलाज में लापरवाही बरती गई. प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले में बीजेपी शुरू से ही अपनी पीठ थपथपा रही है. पीड़िता के इलाज में शुरू से ही लापरवाही बरती गई. उन्होंने इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि राजस्थान में आपराधिक घटनाएं राजस्थान की अपेक्षा कम हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था की दिशा में योगी सरकार ने प्रभावी सुधार किया है.

सपा नेता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. बदमाश खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि रेप की घटनाएं चाहे किसी भी राज्य में हो, कांग्रेस हमेशा इसकी निंदा करती है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

सपा नेता मनोज कुमार पांडेय ने भाजपा विधायक के बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने इसे गैरजिम्मेदाराना बताया.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने पुलिस प्रशासन से बदतमीजी की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया.

सपा नेता और विधायक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार विपक्ष को विपक्ष की भूमिका निभाने दे. उसे न रोके.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने राजस्थान में हुई दुष्कर्म की घटनाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार आपराधिक घटनाओं को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.