लखनऊ: राजधानी के त्रिवेणी नगर निवासी एक युवक ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी की है. आरोपी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में सरकारी नोट पर महात्मा गांधी की जगह राहुल गांधी की फोटो लगाई है. साथ ही नोट को 420 रुपए के नाम से संबोधित किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
- अलीगंज इलाके में रहने वाले आरोपी शेखर हिंदुस्तानी ने फेसबुक पर पोस्ट की थी एक सरकारी नोट
- नोट पर महात्मा गांधी की बजाय राहुल गांधी का फोटो लगाया था
- 420 रुपए थी नोट की वैल्यू
- अशोक स्तंभ की जगह कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह 'हाथ' का प्रतीक
- चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए अलीगंज पुलिस को दी सूचना
- पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, पूछताछ जारी
चुनाव आयोग की हेल्पलाइन ने इस घटना की जानकारी दी थी. आरोपी ने नोट पर राहुल गांधी की फोटो चस्पा करते हुए फेसबुक पर अपडेट किया था. नोट पर एसबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर भी हैं. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की पूछताछ की जा रही है.
- स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ अलीगंज