लखनऊः राजधानी लखनऊ में इन दिनों तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध की वजह से आमजन से लेकर पुलिस के लोग भी परेशान हैं. पहले ऑनलाइन ठगी ने लोगों को परेशान किया तो अब राजधानी में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जिसमें महिलाएं अब सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने लोगों को अपने हनीट्रैप में फंसा रही हैं.
ऐसा ही एक मामला कृष्णा नगर का है जहां पर एक युवक सिर्फ फेसबुक पर नेहा नाम की युवती ने दोस्ती करके अपने प्यार के जाल में फंसाया फिर वीडियो कॉल के माध्यम से युवक का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद युवती लगातार पैसे की डिमांड करने लगी. अब इस मामले में पीड़ित युवक ने कृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं साइबर क्राइम सेल इसकी जांच कर रही है.
राजस्थानी में हनी ट्रैप में फंस रहे हैं युवक
गैंग की युवतियां अपने फेसबुक के फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से युवाओं को फंसाती हैं. वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील बातें करके उनका वीडियो बना लेती है फिर युवकों से शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल. निजी कंपनी में काम करने वाले एक युवक की फेसबुक के माध्यम से नेहा नाम की युवती से दोस्ती हुई. कुछ ही दिन में यह दोस्ती पर प्यार का रंग चढ़ने लगा. युवती ने युवक से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करना शुरू किया. वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील बातें करके उसे रिकॉर्ड कर लिया और फिर इसे वायरल करने की धमकी देने लगी. यहां तक कि युवक ने कई बार उसे पैसे की डिमांड पूरी भी की, लेकिन मामला जब ज्यादा बढ़ा तो अब युवक ने पुलिस से शिकायत की है.
ऐसे मामलों में क्या कर रही है पुलिस
राजधानी लखनऊ में फेसबुक के माध्यम से हनी ट्रैप का शिकार पूरे कृष्णा नगर का युवक कोई पहला नहीं है बल्कि इसके पहले भी राजधानी में 12 ऐसे मामले आ चुके हैं. वहीं इन मामलों की जांच कर रही साइबर क्राइम के द्वारा बताया गया कि राजस्थान के दौसा और भरतपुर से इस तरह की गैंग संचालित हो रहे हैं. साइबर क्राइम के एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि इस तरह के 12 मामले की शिकायत मिली है. जिसकी जांच की जा रही है .वहीं जांच में पाया गया है कि हनी ट्रैप से जुड़ा गैंग राजस्थान के दौसा और भरतपुर इलाके का है. टीम काम रही है जल्द ही इस गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा.