लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के वजीरहसन रोड पर फ्लैट में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. फ्लैट के दूसरे मंजिल पर लगी आग का विकराल रूप देखकर आसपास रहने वालों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दी. जानकारी लगते ही बिजली विभाग की ओर से उस इलाके की लाइट बंद कर दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, वजीरहसन रोड स्थित एलडीए अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर का परिवार रहता है. दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर 2/220 एफ में प्रयागराज से रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर अपने परिवार के रहतीं हैं.
रात को लाइट कटने के बीच बेटे विशाल ने मोमबत्ती जलाकर रोशनी की थी. इसके बाद बिजली आने पर बेटे ने मोमबत्ती नहीं बुझाई और दूसरे कमरे में चला गया.
यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price Today: जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव
इसी बीच पंखे की हवा से मोमबत्ती की लव किसी कपड़े में पहुंच गई और आग लग गई. जब तक परिवार को इसकी जानकारी होती, आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. डर के मारे पूरा परिवार घर के बाहर आ गया.
फायर स्टेशन अधिकारी विजय कुमार सिंह की मानें तो प्रथम दृष्टया मोमबत्ती से आग लगने की बात सामने आयी है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची थी जिन्होंने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर के फ्लैट में फ़ाइल और कागजों का अंबार लगा हुआ था.
उन्होंने कहा कि यही वजह थी कि आग को जितना काबू किया जा रहा था, यह उतना ही दूसरे कमरे की ओर बढ़ रही थी. आग लगने से मकान का सारा सामान जल गया है. गनीमत रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.