लखनऊ. यूपी में पोलियो के खिलाफ महाअभियान आज फिर से शुरू हो गया. कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी शुरुआत गोरखपुर से कर रहे हैं. इस दौरान 3 करोड़ से अधिक बच्चों को सुरक्षा की खुराक पिलाई जाएगी.
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक प्रदेश में एक लाख 10 हजार के करीब बूथ बनाए जाएंगे. इसके लिए 3 लाख 20 हजार वैक्सीनेटर की तैनाती होगी. 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. राज्य में कुल 3 करोड़ 80 लाख के करीब बच्चे चिह्नित किए गए हैं.
अभियान की शुरुआत गोरखपुर से कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहीं, लखनऊ के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक यह अभियान छह दिन तक चलेगा. लखनऊ में 7,43,684 बच्चे हैं. इन सभी को अभियान के तहत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया. हाल में पड़ोसी देशों में पोलियो के कुछ केस रिपोर्ट किए गए हैं. ऐसे में देश में भी एहतियात बरतने की जरूरत है. रविवार को बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
पढ़ेंः नवजात के लिए डॉक्टर बनीं भगवान, अपनी सांसें देकर बचायी जान
डॉक्टर अजय के मुताबिक रविवार को बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. सोमवार से डोर-टू-डोर अभियान शुरू होगा. इसमें 70 हजार टीम घर- घर जाकर बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाएगी. वहीं, लखनऊ में इसके लिए 2204 टीमें बनाई गई हैं. यह अभियान 25 मार्च तक चलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप